Home | टोरंटो-विश्वविद्यालय-शूटिंग

मैहर के हरनामपुर में गल्ला व्यापारी की दुकान से महज 16 सेकंड में 8 लाख की चोरी हो गई। आरोपी लाल रंग की बाइक से आया और सीसीटीवी में कैद हो गया। व्यापारी का कहना है कि रकम दो दिन पहले बैंक से निकाली थी। पिछले पांच साल में यह पांचवीं चोरी है, जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
By: Yogesh Patel
Sep 15, 20259:58 PM
