सिंगरौली जिले के ठरकठैला गांव में पुलिस और तहसीलदार की संयुक्त कार्रवाई में 168 बोरी अवैध यूरिया खाद बरामद की गई। खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान होकर सड़क पर उतरे और बरका तिराहा मार्ग जाम कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर से बातचीत कर सोमवार से किसानों को खाद वितरण का भरोसा दिलाया।
By: Yogesh Patel
Aug 31, 202510:14 PM