रायसेन। महिला बाल विकास विभाग की आयुक्त श्रीमती सूफ़िया फारुकी वली द्वारा सोमवार को रायसेन जिले के सांची जनपद के ग्राम रतनपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक और परियोजना अधिकारी से बच्चों की उपस्थिति, कुपोषित बच्चों, टेक होम राशन की उपलब्धता एवं वितरण के बारे में जानकारी ली। साथ ही बच्चों से भी बात कर उनके ज्ञान का स्तर जाना तथा आंगनवाड़ी में गतिविधियों के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी दीपक संकत भी उपस्थित रहे। आयुक्त श्रीमती सूफ़िया फारुकी वली ने आंगनवाड़ी केन्द्र में निर्मित पोषण आहार तथा न्यूट्री कॉर्नर की खाद्य सामग्री भी चख कर देखी। इसके अतिरिक्त उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र में पानी की व्यवस्था, बिजली का मीटर बिल, वजन मशीन की स्थिति, किताबें, स्वास्थ्य जांच चार्ट, पोस्टर, कुर्सी टेबल तथा अडॉप्ट ऐन आगनवाड़ी का सामान भी देखा। आयुक्त द्वारा बच्चों से चित्रकारी भी करवाई गई। साथ ही बच्चों से डिजिटल ऐप के माध्यम से पढ़ाई कराई और टेबलेट चलवाकर भी देखा। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का ऑगमेंटेड रियलिटी के माध्यम से पढ़ाने का तरीका देखा और सराहना की। कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी को भारत सरकार के सहयोग से डिजिटल आंगनवाड़ी के रूप में विकसित किए जाने से क्या परिवर्तन आया उसके बारे में भी विस्तार से पूछा। आयुक्त श्रीमती सूफ़िया फारुकी वली ने उपस्थित कॉमन सर्विस सेंटर के मैनेजर हेमंत शर्मा से भारत सरकार के इंटरवेंशन को समझा और राज्य में और आंगनवाड़ी केन्द्रों को इस प्रकार से विकसित करने के लिए चर्चा की। आयुक्त श्रीमती सूफ़िया फारुकी वली द्वारा पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता और सहायिका के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।