भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। जानें कैसे IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करें, नए नियम क्या हैं और इससे दलालों पर कैसे लगेगी रोक।
By: Star News
Jun 07, 20256:31 PM
दिल्ली.स्टार समाचार वेब
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य करने का फैसला किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की पुष्टि की है। इसका उद्देश्य दलालों और फर्जी बुकिंग पर लगाम लगाना है, जिससे वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ सके।
कैसे होगी प्रक्रिया पूरी
बुकिंग के समय आधार-आधारित OTP वेरिफिकेशन:
पहले 10 मिनट की प्राथमिकता: तत्काल टिकट की बिक्री शुरू होने के पहले 10 मिनट के दौरान, केवल वे IRCTC अकाउंट ही टिकट बुक कर पाएंगे जो आधार-वेरिफाइड होंगे।
दलालों पर सख्ती: इन पहले 10 मिनट के दौरान IRCTC के अधिकृत एजेंटों को भी टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।
फर्जी बुकिंग पर लगाम: यह नियम फर्जी आईडी, बॉट्स और एजेंटों द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी को रोकने में मदद करेगा।
वास्तविक यात्रियों को लाभ: इन बदलावों से यह सुनिश्चित होगा कि तत्काल टिकट की सबसे ज़्यादा ज़रूरत वाले और वास्तविक यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सके।
सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो, क्योंकि OTP उसी पर आएगा।
यदि आप नए IRCTC यूजर हैं, तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपने अकाउंट को आधार से लिंक कर लें ताकि भविष्य में तत्काल टिकट बुकिंग में कोई परेशानी न हो।
यह बदलाव जल्द ही लागू होने वाला है, इसलिए समय रहते अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना बेहद ज़रूरी है।