कीचड़ में ट्रक फंसने पर खड़ा किया, तिरपाल काटकर तेल ले गए चोर
By: Gulab rohit
Nov 01, 20255:40 PM
सागर। सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में पड़ा रसोई गांव के पास कीचड़ में फंसे एक ट्रक से 130 तेल की पेटियां चोरी हो गईं। वारदात देर रात हुई, जब ट्रक ड्राइवर और क्लीनर सो रहे थे। आरोपी तिरपाल काटकर पेटियां ले गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, फरियादी देवेंद्र साहू ने बताया कि उसका खुद का ट्रक है और वह खुद चलाता है। 27 अक्टूबर को वह श्री शारदा रोड कैरियर, खुशबू मार्केट एसडीए कंपाउंड देवास नाका इंदौर के माध्यम से पतंजली फूड लिमिटेड ग्रामीण मांगलिया इंदौर से 1300 पेटियां महाकोश रिफाइंड तेल की लेकर चला था। हर पेटी में 12 तेल के पाउच थे और हर पाउच में 7.50 मिली लीटर तेल भरा था। ट्रक सतना के कोटूमल हसानंद किराना मर्चेंट मेन मार्केट के लिए रवाना हुआ। उसके साथ क्लीनर शिवप्रसाद आदिवासी (निवासी सीधी) था।
नो-एंट्री के कारण रास्ता बदला, ट्रक कीचड़ में फंसा
28 अक्टूबर को सागर शहर में नो-एंट्री के चलते ड्राइवर नरयावली रोड से सतना की ओर जा रहा था। इसी दौरान पड़ा रसोई के पास फोरलेन ब्रिज के नीचे कीचड़ में ट्रक फंस गया। ड्राइवर ने ट्रक निकालने की कोशिश की, लेकिन वाहन नहीं निकल पाया।
रात में सोते समय चोरी, रस्सी काटकर तिरपाल हटाई
ड्राइवर के अनुसार, रात करीब 12 बजे वह और क्लीनर ट्रक में सो गए। 29 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे जब वह उठा तो देखा कि तिरपाल की रस्सी कटी हुई थी और तिरपाल खुली पड़ी थी। ट्रक चेक किया तो 130 तेल की पेटियां गायब मिलीं। चोरी का पता लगते ही फरियादी ने ट्रांसपोर्टर को जानकारी दी और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।