पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में टीटीपी के 19 आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं, आतंकवादियों ने खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी के घर को भी ढहा दिया है।
By: Sandeep malviya
Sep 11, 20255 hours ago
पेशावर। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 19 आतंकवादियों को तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने गुरुवार को बताया कि यह कार्रवाई 10 सितंबर की देर रात की गई। कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर मोहम्मद, उत्तर वजीरिस्तान और बन्नू जिलों में की गई। मोहम्मद जिले में हुए आपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। भारी गोलीबारी के बाद 14 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
वहीं, एक और खुफिया आधारित आपरेशन उत्तर वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल इलाके में किया गया, जहां चार आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार दिया। वहीं, एक अन्य मुठभेड़ में बन्नू जिले में एक आतंकवादी मारा गया। इन आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इसी बीच अज्ञात आतंकवादियों ने बुधवार रात लक्की मरवत जिले के नासर खेल इलाके में खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी के घर को ढहा दिया और उनके हथियार लेकर फरार हो गए। आतंकवादी जबरन घर में घुसे। फिर उन्होंने अधिकारी के परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंधक बना लिया और फिर घर के एक हिस्से को ढहा दिया। आतंकवादियों ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा बलों से जुड़े लोगों के खिलाफ अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। खासकर प्रांत के दक्षिणी जिलों में पुलिस और फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी (एफसी) के जवानों को निशाना बनाया जा रहा है।