×

नेपाल के सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 25 की मौत, 600 से ज्यादा घायल

नेपाल में सोशल मीडिया पर पाबंदी और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के आंदोलन में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 600 से अधिक घायल हुए हैं। घायलों में पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा भी शामिल हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।   

By: Sandeep malviya

Sep 10, 202511:35 PM

view24

view0

नेपाल के सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 25 की मौत, 600 से ज्यादा घायल

काठमांडू।  नेपाल में जेन-जेड समूह के नेतृत्व में दो दिन चले सरकार विरोधी हिंसक आंदोलन में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस और अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

22 प्रदर्शनकारियों और तीन पुलिसकर्मियों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि संसद भवन की इमारत के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 19 लोगों की मौत हुई, जिनमें अधिकांश युवक शामिल थे। नेपाल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि काठमांडू के कोटेश्वर इलाके में मंगलवार को भीड़ के हमले में तीन पुलिस कर्मी भी मारे गए। इसके अलावा, कालीमाटी थाने में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में तीन प्रदर्शनकारी मारे गए। गृहमंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, इन प्रदर्शनों के दौरान कुल 633 लोग घायल हुए हैं।  

पूर्व पीएम देउबा और उनकी पत्नी घायल

इस दौरान नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी व विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भी प्रदर्शनकारियों के हमले में घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने उनके बुद्धनीलकंठ स्थित निवास में उन पर हमला किया। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

हिंसा रोकने के लिए लगाया गया कर्फ्यू

वहीं, नेपाल की सेना ने बुधवार को विरोध प्रदर्शनों की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश और कर्फ्यू लागू कर दिए। यह कदम बड़े पैमाने पर सरकारी विरोधी प्रदर्शनों के कारण प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के एक दिन बाद उठाया गया है। 
 

COMMENTS (0)

RELATED POST

बांग्लादेश: हादी को ठिकाने लगाने के बाद मोतालेब पर जानलेवा हमला

बांग्लादेश: हादी को ठिकाने लगाने के बाद मोतालेब पर जानलेवा हमला

बांग्लादेश में 2024 के छात्र आंदोलन का चेहरा रहे उस्मान हादी  की हत्या के बाद सोमवार को एक और छात्र नेता पर अज्ञात हमलावरों के हमला किया है। इससे देश में तनाव और बढ़ गया है। 

Loading...

Dec 22, 20253:36 PM

उलटफेर... अब ट्रंप ने 29 देशों से वापस बुला रहे अपने राजदूत 

उलटफेर... अब ट्रंप ने 29 देशों से वापस बुला रहे अपने राजदूत 

अमेरिका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने 30 अनुभवी दूतावासों को उनके पद से हटा दिया है और उन्हें वापस बुला लिया है। जिन राजनयिकों को ट्रंप प्रशासन ने वापस बुलाया है, उनकी नियुक्ति बाइडन प्रशासन के समय हुई थी। ये सभी ट्रंप के दूसरे कार्यक्राल के दौरान भी बने हुए थे।

Loading...

Dec 22, 202512:01 PM

इंडोनेशिया... बस पलटी, 16 लोगों की मौत ... 13 की हालत गंभीर

इंडोनेशिया... बस पलटी, 16 लोगों की मौत ... 13 की हालत गंभीर

इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक बस दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं दावा किया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर बेकाबू हो गई और एक कंक्रीट बैरियर से टकराकर पलट गई।

Loading...

Dec 22, 20259:49 AM

दक्षिण अफ्रीका में हड़कंप... 11 लोगों को गोलियों से भून डाला

दक्षिण अफ्रीका में हड़कंप... 11 लोगों को गोलियों से भून डाला

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पास एक टाउनशिप इलाके में अंधाधुंध फायरिंग हुई है। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हमलावरों की पहचान और हमले की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है।

Loading...

Dec 21, 202511:25 AM

एपस्टीन फाइल्स...16 फाइलें वेबसाइट से गायब... ट्रंप की फोटो भी  

एपस्टीन फाइल्स...16 फाइलें वेबसाइट से गायब... ट्रंप की फोटो भी  

अमेरिका के न्याय विभाग (यूएस डिपार्टमेंट आफ जस्टिस) की सार्वजनिक वेबसाइट से यौन अपराध के दोषी जेफ्री एप्सटीन से जुड़ीं कम से कम 16 अहम फाइलें रहस्यमय तरीके से गायब हो गई हैं। ये फाइलें पोस्ट किए जाने के 24 घंटे के भीतर ही वेबसाइट से हटा दी गईं।

Loading...

Dec 21, 202510:20 AM