गंजबासौदा। हिंदू चेतना सेवा समिति के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत श्रीगंज वाले हनुमान मंदिर, तिरंगा चौक पर 77 वां हनुमान चालीसा पाठ हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, युवक-युवतियां और समिति के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम स्तुति और संकीर्तन से हुई। इसके बाद हनुमान चालीसा का सात बार सामूहिक पाठ किया गया। अंत में आरती - हुई। प्रसादी वितरण के साथ सभी को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया।
समिति अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने कहा कि यह अभियान केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का यज्ञ है। इसका उद्देश्य युवाओं को धर्म, आध्यात्मिक सेवा और सनातन संस्कृति से जोड़ना है। इसके साथ ही समाज को नशा मुक्त बनाना है। पाठ में अर्णव रघुवंशी, नितिन अग्रवाल, आकाश जैन, अभिराज शर्मा गुरुजी, विपिन तिवारी, सचिन शुक्ला, रोहित सेन, अमन विश्वकर्मा, अखिलेश तिवारी, महेंद्र पाल, नरेंद्र राय, अनिकेत पाल, मनीष सेन, प्रभात बारिया, राजेंद्र, प्रीति राजपूत, रामनारायण साहू, गणेश पाठक, विक्की विश्वकर्मा, योगेंद्र माझी, मोहित रघुवंशी सहित कई युवा और महिलाएं शामिल रहीं।