×

फिर दिल्ली में आप के सिसोदिया-सत्येंद्र का सामने आया घोटाला

एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा दर्ज केस में इन नेताओं पर दिल्ली सरकार के स्कूलों की कक्षाओं के निर्माण में भारी वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाया गया है।

By: Star News

Jun 04, 20259:49 AM

view7

view0

फिर दिल्ली में आप के सिसोदिया-सत्येंद्र का सामने आया घोटाला

भ्रष्टाचार का केस: एसीबी ने भेजा समन, दोनों से होगी पूछताछ

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्ता से बेदखल होने के बाद भी आम आदमी पार्टी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्व मंत्रियों के भ्रष्टाचार उजागर हो रहे हैं। दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में करप्शन को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दिल्ली के पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को समन जारी किया है। सत्येंद्र जैन को 6 जून को एसीबी कार्यालय में बुलाया गया है, जबकि मनीष सिसोदिया को 9 जून को पेश होने को कहा गया है।  दरअसल, 12,748 क्लासरूम और भवनों के निर्माण में 2000 करोड़ के घोटाले से जुड़ा यह केस है। एंटी करप्शन ब्रांच की तरफ से बयान में कहा गया है कि दिल्ली में आप सरकार के शासनकाल में 12,748 कक्षाओं और भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ का भारी घोटाला सामने आया है। 

लागत में इजाफा, काम भी अधूरा
परियोजना को आप से जुड़े कुछ ठेकेदारों को दिया गया था। निर्माण में भारी विचलन और लागत में वृद्धि देखी गई। इसके अलावा निर्धारित अवधि के अंदर एक भी काम पूरा नहीं हुआ।  एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा दर्ज केस में इन नेताओं पर दिल्ली सरकार के स्कूलों की कक्षाओं के निर्माण में भारी वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाया गया है। यह नहीं आप से जुड़े ठेकेदारों को कक्षाओं के निर्माण का काम देकर वित्तीय गड़बड़ी को अंजाम दिया गया। 

मनमना वसूला पैसा
जांच एजेंसी ने दर्ज केस में आरोप लगाया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार रहने के दौरान 12,748 कक्षाओं का निर्माण किया गया था। आरोप पत्र के अनुसार, इन कक्षाओं के निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया, लेकिन इसका पैसा बेहतर आरसीसी निर्माण तकनीकी की दर से वसूल किया गया। एजेंसी का आरोप है कि इस मामले में भारी वित्तीय गड़बड़ी की गई है। 

जद में 34 ठेकेदार  
एंटी करप्शन ब्यूरो ने यह भी आरोप लगाया है कि इन कक्षाओं के निर्माण में जिन 34 ठेकेदारों को निर्माण का ठेका दिया गया था, उनमें से ज्यादातर आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए लोग शामिल थे। आरोप है कि इन्हीं लोगों से मिलीभगत कर घटिया स्तर की कक्षाओं का निर्माण कराकर वित्तीय गड़बड़ी की गई। इसमें बच्चों की सुरक्षा को भी दांव पर लगाया गया।  

COMMENTS (0)

RELATED POST

आतंकवाद गरीबी का नहीं, विश्वास और वैचारिक प्रतिबद्धता का नतीजा

आतंकवाद गरीबी का नहीं, विश्वास और वैचारिक प्रतिबद्धता का नतीजा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने दिल्ली में हुए बम धमाकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लाल किले में जो बम ब्लास्ट की घटना हुई, उसने ऐसे कई मिथकों को तोड़ा है कि आतंकवाद का धर्म से कोई संबंध नहीं है।

Loading...

Nov 28, 20251:06 PM

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर बंधु मान सिंह को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने के केस में शामिल था। गोल्डी ढिल्लों गैंग के सदस्य बंधु मान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Loading...

Nov 28, 202512:23 PM

मिर्जापुर...खड़े ट्रक में घुसी कार... पिता-पुत्र सहित चार की मौत

मिर्जापुर...खड़े ट्रक में घुसी कार... पिता-पुत्र सहित चार की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के कटका गोदाम एनएच-19 पर आज शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही  एक कार हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

Loading...

Nov 28, 202510:48 AM