ईदगाह रेलवे स्टेशन के पास एस्सार गेस्ट हाउस में सोमवार सुबह 5.45 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। रिसेप्शन के पास तारों में शार्ट सर्किट से आग लगने पर पूरे रेस्टोरेंट में धुआं भर गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने गेस्ट हाउस से 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकला। एक घंटे प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया।
By: Arvind Mishra
Dec 22, 202510:09 AM

आगरा। स्टारसमाचार वेब
ईदगाह रेलवे स्टेशन के पास एस्सार गेस्ट हाउस में सोमवार सुबह 5.45 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। रिसेप्शन के पास तारों में शार्ट सर्किट से आग लगने पर पूरे रेस्टोरेंट में धुआं भर गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने गेस्ट हाउस से 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकला। एक घंटे प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। दरअसल, गेस्ट हाउस में तड़के किचन में लगी आग काउंटर की ओर पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही गेस्ट हाउस के भूतल से ऊपरी मंजिल तक घना धुआं फैल गया। घटना के समय कई लोग गहरी सो रहे थे। धुएं की गंध और शोर होने पर लोगों की नींद खुली तो चीख-पुकार मच गई।
छत से लोगों को निकाला
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में फायरकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए गेस्ट हाउस में फंसे सभी लोगों को छत के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सभी लोग सुरक्षित
यहां राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रारंभिक जांच में किचिन में आग लगना बताया जा रहा है। घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।