×

अहमदाबाद विमान दुर्घटना:  डीएनए मिलान का काम जारी, जांच के लिए हाई लेवल कमेटी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने एक उच्च स्तरीय बैठक में हवाई सुरक्षा पर चर्चा की। वहीं, दुर्घटना के मृतकों की पहचान के लिए डीएनए मिलान का काम तेजी से चल रहा है।

By: Star News

Jun 14, 20256:31 PM

view18

view0

अहमदाबाद विमान दुर्घटना:  डीएनए मिलान का काम जारी, जांच के लिए हाई लेवल कमेटी

अहमदाबाद. स्टार समाचार वेब
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने एक उच्च स्तरीय बैठक में हवाई सुरक्षा पर चर्चा की। वहीं, दुर्घटना के मृतकों की पहचान के लिए डीएनए मिलान का काम तेजी से चल रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने टाटा समूह से डॉक्टरों और हॉस्टल के आसपास के लोगों के लिए इस मुआवजे की अपेक्षा जताई है।

हाई लेवल समिति बनाई

मंत्री नायडू ने इस दुर्घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय, बहु-विषयक समिति के गठन की घोषणा की। इस समिति में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे और इसकी अध्यक्षता गृह सचिव करेंगे। समिति में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव, गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, गुजरात गृह विभाग के प्रतिनिधि, राज्य आपदा प्रतिक्रिया प्राधिकरण, गुजरात के प्रतिनिधि, अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त, भारतीय वायु सेना से निरीक्षण और सुरक्षा महानिदेशक, बीसीएएस के महानिदेशक, डीजीसीए के महानिदेशक, आईबी के विशेष निदेशक और फॉरेंसिक विज्ञान सेवा निदेशालय के निदेशक शामिल होंगे

IMA ने रखी टाटा समूह से अपनी अपेक्षा

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार जे नायक ने टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर उन डॉक्टरों और हॉस्टल के आसपास के लोगों के लिए इस मुआवजे का अनुरोध किया है, जिन्होंने विमान हादसे में अपनी जान गंवाई है। उन्होंने घायल या विकलांग छात्रों और निवासियों के लिए भी सर्वेक्षण के बाद राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग की है।

पहचान के लिए किया जा रहा डीएनए

दुर्घटना के पीड़ितों की पहचान के लिए डीएनए मिलान का काम तेजी से चल रहा है। एफएसएल निदेशक एचपी संघवी ने बताया कि दुर्घटना के बाद लगी भीषण आग के कारण शवों की पहचान करना असंभव हो गया है, इसलिए डीएनए जांच आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उच्च तापमान के कारण डीएनए भी प्रभावित होता है, लेकिन शरीर के दाहिने हिस्से से डीएनए एकत्र किया जा रहा है। मृतक और परिवार के सदस्यों के सभी डीएनए सैंपल एफएसएल को सौंपे गए हैं। यह एक जटिल प्रक्रिया है, जिसमें एक टेस्ट पूरा होने में लगभग 36-48 घंटे लगते हैं। गुजरात फोरेंसिक लैब के 36 विशेषज्ञों की पूरी टीम इस काम में लगी है। डीएनए प्रोफाइल मिलान शुरू हो गया है और परिणाम आने लगे हैं, जिससे शवों को परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया जल्द पूरी होने की उम्मीद है।

30 लोगों की जान बचाई 

अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के चीफ फायर ऑफिसर अमित डोंगरे ने बताया कि उन्हें 12 जून को दोपहर करीब 1:40 बजे हॉटलाइन के जरिए संदेश मिला था। उन्होंने तीन मिनट के भीतर प्रतिक्रिया दी और आग बुझाने और बचाव कार्य एक साथ शुरू किए, जिसमें 30 लोगों की जान बचाई गई। 50 एंबुलेंस की मदद से लोगों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

दिल्ली की पूर्व सीएम अतिशी अहमदाबाद पहुंची

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी भी अहमदाबाद पहुंचीं और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने इस हादसे को दिल दहला देने वाला बताया और उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। 

खाली कराए जा रहे छात्रावास

दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान का टूटा हुआ पिछला हिस्सा, जो बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल की जली हुई बिल्डिंग की छत पर था, उसे हटा दिया गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की जांच के लिए बीजे मेडिकल कॉलेज के क्षतिग्रस्त छात्रावासों को खाली कराया जा रहा है। संस्थान की डीन मीनाक्षी पारिख ने बताया कि दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई चार इमारतों, अतुल्यम 1, 2, 3 और 4 को खाली कराया जा रहा है और रहने वालों को वैकल्पिक आवास दिए जाएंगे।

COMMENTS (0)

RELATED POST

जयशंकर की दो टूक... आतंक फैलाओगे तो भारत पानी नहीं पिलाएगा

जयशंकर की दो टूक... आतंक फैलाओगे तो भारत पानी नहीं पिलाएगा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को खराब पड़ोसी करार देते हुए आतंकवाद के मुद्दे पर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पड़ोसी देश जानबूझकर और लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तो भारत को अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है और वह इस अधिकार का इस्तेमाल करेगा।

Loading...

Jan 02, 20262:24 PM

कांग्रेस के सर्वे में 83.61 फीसदी लोगों ने ईवीएम को माना विश्वसनीय  

कांग्रेस के सर्वे में 83.61 फीसदी लोगों ने ईवीएम को माना विश्वसनीय  

कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने 2024 के लोकसभा चुनाव पर सर्वे में ईवीएम पर जनता ने मजबूत भरोसा दिखाया। इस सर्वे के सामने आने के बाद भाजपा ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया, जिन्होंने चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे।

Loading...

Jan 02, 202612:39 PM

खुशखबरी... 15 अगस्त 2027 से ट्रैक पर होगी देश की पहली बुलेट ट्रेन

खुशखबरी... 15 अगस्त 2027 से ट्रैक पर होगी देश की पहली बुलेट ट्रेन

भारत में बुलेट ट्रेन का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए साल पर देशवासियों को खुशखबरी दी है। इसकी तारीख की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा-15 अगस्त 2027 से देश में बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी।

Loading...

Jan 02, 202612:05 PM

बलूचिस्तान ने लिखा पत्र...कहा- पाक को उखाड़ फेंको, हम भारत के साथ

बलूचिस्तान ने लिखा पत्र...कहा- पाक को उखाड़ फेंको, हम भारत के साथ

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के निर्वासित बलोच नेता मीर यार बलोच ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को एक खुला पत्र लिखा है। पत्र में भारत और बलूचिस्तान के बीच ऐतिहासिक संबंधों के बारे में बताते हुए सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया है।

Loading...

Jan 02, 202610:43 AM

हिमाचल... सोलन में थाने के पास धमाका... आर्मी अस्पताल के शीशे चकनाचूर

हिमाचल... सोलन में थाने के पास धमाका... आर्मी अस्पताल के शीशे चकनाचूर

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में पुलिस थाने के पास एक सड़क वाली गली में भीषण धमाका हुआ है। यह घटना बद्दी पुलिस जिला क्षेत्र के अंतर्गत आती है। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 400 से 500 मीटर दूर तक सुनाई दी।

Loading...

Jan 01, 20263:12 PM