×

अमेरिका ने कैरिबियाई जलक्षेत्र में तैनात किया युद्धपोत

अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस गेराल्ड समेत अब अमेरिका के करीब एक दर्जन नौसेना जहाज और करीब 12 हजार नाविक और मरीन कैरिबियाई क्षेत्र में तैनात हैं। अमेरिकी सैनिक पनामा और त्रिनिदाद एंड टोबैगो में युद्धभ्यास भी कर रहे हैं।

By: Sandeep malviya

Nov 17, 20256:26 PM

view1

view0

अमेरिका ने कैरिबियाई जलक्षेत्र में तैनात किया युद्धपोत

वॉशिंगटन। अमेरिका ने अपने सबसे ताकतवर युद्धपोत को कैरेबियाई जलक्षेत्र में तैनात कर दिया है। अमेरिका जिस तरह से वेनेजुएला की नौकाओं को निशाना बना रहा है और अब उसने युद्धपोत तैनात किया है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका वेनेजुएला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है। हालांकि ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ बातचीत का विकल्प खुला रखा है। ट्रंप ने कहा कि 'वेनेजुएला बातचीत करना चाहेगा'। हालांकि उन्होंने बातचीत के मुद्दे के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। 

अमेरिका ने वेनेजुएला की नौकाओं को बनाया है निशाना

अमेरिका द्वारा अपना युद्धपोत तैनात करने की घटना ऐसे समय हुई है, जब ट्रंप प्रशासन के हाल के महीनों में कैरेबियाई जलक्षेत्र में वेनेजुएला की कई नौकाओं को निशाना बनाया है। ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि इन नौकाओं के जरिेए अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। अब अमेरिका द्वारा अपने सबसे आधुनिक और ताकतवर युद्धपोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड की तैनाती अमेरिका द्वारा वेनेजुएला की मादुरो सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। यूएसएस गेराल्ड समेत अब अमेरिका के करीब एक दर्जन नौसेना जहाज और करीब 12 हजार नाविक और मरीन कैरिबियाई क्षेत्र में तैनात हैं। अमेरिकी सैनिक पनामा और त्रिनिदाद एंड टोबैगो में युद्धभ्यास भी कर रहे हैं।

अमेरिका-वेनेजुएला में बढ़ रहा तनाव

सितंबर से अब तक अमेरिका के कैरिबियाई जलक्षेत्र में वेनेजुएला की नौकाओं को निशाना बनाकर किए गए 21 हमलों में करीब 83 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अमेरिका के आक्रामक रुख और बड़ी संख्या में युद्धक जहाजों की तैनाती को उकसावे की कार्रवाई बताया और आरोप लगाया कि अमेरिका की सरकार उनके खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी कर रही है। वेनेजुएला की सरकार ने भी अपनी सेनाओं की तैनाती बढ़ा दी है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।

अमेरिकी सरकार के मादुरो सरकार पर आरोप

अमेरिकी सरकार निकोलस मादुरो की सरकार को मान्यता नहीं देती। अमेरिका ने ये भी आरोप लगाया है कि वेनेजुएला की सरकार अमेरिका में ड्रग तस्करी में शामिल है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने ये भी आरोप लगाया कि ड्रग तस्करों के मुखिया वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी सरकार के शीर्ष अधिकारी ही हैं। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

अमेरिका ने कैरिबियाई जलक्षेत्र में तैनात किया युद्धपोत

1

0

अमेरिका ने कैरिबियाई जलक्षेत्र में तैनात किया युद्धपोत

अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस गेराल्ड समेत अब अमेरिका के करीब एक दर्जन नौसेना जहाज और करीब 12 हजार नाविक और मरीन कैरिबियाई क्षेत्र में तैनात हैं। अमेरिकी सैनिक पनामा और त्रिनिदाद एंड टोबैगो में युद्धभ्यास भी कर रहे हैं।

Loading...

Nov 17, 20256:26 PM

रूस से व्यापार करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने का कानून ला रही ट्रंप सरकार

1

0

रूस से व्यापार करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने का कानून ला रही ट्रंप सरकार

ट्रंप ने कहा कि 'रूस के व्यापारिक साझेदार देश यूक्रेन युद्ध को वित्तपोषित करने के लिए जिम्मेदार हैं, खासकर रूस से कच्चा तेल और गैस खरीदने वाले देश। ट्रंप ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऐसा विधेयक लाने जा रही है, जिसमें रूस से व्यापार करने वाले देशों पर काफी कड़े प्रतिबंधों का प्रावधान है।'

Loading...

Nov 17, 20256:24 PM

अपदस्थ पीएम शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी

1

0

अपदस्थ पीएम शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी।

Loading...

Nov 17, 20256:23 PM

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 भारतीयों की मौत

1

0

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 भारतीयों की मौत

एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से हादसे में मारे गए लोगों के शवों को वापस भारत लाने में मदद की अपील की है। 

Loading...

Nov 17, 20256:14 PM

शार्लोट में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ होमलैंड सिक्योरिटी तैनात

3

0

शार्लोट में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ होमलैंड सिक्योरिटी तैनात

46 वर्षीय शार्लोट निवासी एसिटुनो ने कहा कि उन्हें भी सीमा गश्ती एजेंटों ने दो बार रोका था। दूसरी बार, उन्होंने कार की खिड़की तोड़कर उन्हें जबरन गाड़ी से बाहर निकाला और जमीन पर पटक दिया। उन्होंने बताया कि 'मैंने उनसे कहा, मैं एक अमेरिकी नागरिक हूं।'

Loading...

Nov 16, 20256:17 PM