×

अमेरिकी सेना में सिखों के लिए दाढ़ी की नीति पर पुनर्विचार की अपील

अमेरिकी सांसद ने कहा कि 'सुओजी ने सैन्य पेशेवरता और अनुशासन के महत्व को स्वीकार किया, लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि धर्म-आधारित या चिकित्सा संबंधी सुविधाओं की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।'

By: Sandeep malviya

Oct 23, 20257:28 PM

view1

view0

अमेरिकी सेना में सिखों के लिए दाढ़ी की नीति पर पुनर्विचार की अपील

वॉशिंगटन। एक अमेरिकी सांसद ने युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ को पत्र लिखा है, जिसमें अमेरिकी सेना के सैनिकों के लिए जारी की गई दाढ़ी संबंधी नीति पर पुनर्विचार की अपील की गई है। दरअसल नई नीति से अमेरिकी सेना में कार्यरत सिख सैनिक चिंतित हैं। नई नीति के तहत सभी अमेरिकी सैनिकों को दाढ़ी काटना अनिवार्य कर दिया गया है। अमेरिकी सांसद थॉमस सुओजी ने पीट हेगसेथ को लिखे पत्र में सिख समुदाय की चिंताओं को उजागर करते हुए इस बात पर जोर दिया कि सिख धर्म में बिना कटे बाल और दाढ़ी रखना, उनके धर्म का मूल सिद्धांत है।

अमेरिकी सांसद ने पत्र में क्या लिखा

युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ को लिखे एक पत्र में सांसद थॉमस सुओजी ने इस बात पर जोर दिया कि सिख पीढ़ियों से अमेरिकी सैनिकों के साथ लड़ते आ रहे हैं, जिनमें प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध दोनों शामिल हैं। अमेरिकी प्रतिनिधि ने कहा, 'सिखों के लिए, अपने देश की सेवा करना एक पवित्र कर्तव्य है, यह संत-सिपाही (संत-सैनिक) के आदर्श का प्रतीक है जो आस्था और सेवा का मिश्रण है। सिख धर्म में अनुयायियों से ईश्वर के प्रति भक्ति और समानता के प्रतीक के रूप में बाल और दाढ़ी नहीं काटने की अपेक्षा की जाती है।'

नए निदेर्शों से सिख, मुस्लिम सैनिक परेशान

सुओजी ने सैन्य पेशेवरता और अनुशासन के महत्व को स्वीकार किया, लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि धर्म-आधारित या चिकित्सा संबंधी सुविधाओं की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके कुछ सिख, मुस्लिम और अफ्रीकी अमेरिकी सैनिकों को डर है कि अगर धार्मिक, सांस्कृतिक या चिकित्सीय छूट के बिना दाढ़ी प्रतिबंध लागू किया जाता है, तो अनजाने में उन्हें अपने देश की सेवा करने से रोका जा सकता है। पिछले महीने अमेरिकी जनरल और फ्लैग आॅफिसर्स को संबोधित करते हुए युद्ध मंत्री हेगसेथ ने कहा था, 'हम अपने बाल कटवाएंगे, दाढ़ी मुंडवाएंगे और मानकों का पालन करेंगे... गैर-पेशेवर दिखावे का युग समाप्त हो गया है।'

COMMENTS (0)

RELATED POST

इस्राइली हमलों में मृतकों का आंकड़ा 81 हुआ

1

0

इस्राइली हमलों में मृतकों का आंकड़ा 81 हुआ

एक इस्राइली अधिकारी ने कहा कि दक्षिणी गाजा में उनकी सेना पर गोलीबारी की गई थी, जिसमें इस्राइली सैनिक मारे गए थे। इसके बाद नेतन्याहू ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के लिए हमास को कड़ा जवाब देने की बात कही थी।

Loading...

Oct 29, 20255:40 PM

इस्राइली सेना का गाजा पर भीषण हमला

1

0

इस्राइली सेना का गाजा पर भीषण हमला

इस्राइल के ताजा हमलों से पश्चिम एशिया में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश के बाद इस्राइल डिफेंस फोर्सेज ने गाजा में हमास के ठिकानों पर जोरदार हमले किए हैं। 

Loading...

Oct 29, 20255:38 PM

म्यांमार की स्थिति पर यूएन की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज

1

0

म्यांमार की स्थिति पर यूएन की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज

भारत ने संयुक्त राष्ट्र की उस रिपोर्ट को पूर्वाग्रह से भरी हुई और संकीर्ण बताकर अस्वीकार किया है, जो म्यांमार के हालात पर जारी की गई। इसके साथ ही, भारत ने रिपोर्ट में म्यांमार के विस्थापितों को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ने के दावे को बेबुनियाद बताया। 

Loading...

Oct 29, 20255:37 PM

तालिबान को पूरी तरह से मिटा देंगे : पाकिस्तान

1

0

तालिबान को पूरी तरह से मिटा देंगे : पाकिस्तान

इस्तांबुल में शांति वार्ता असफल होने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान तालिबान को सख्त चेतावनी दी। आसिफ ने कहा कि किसी आतंकी हमले की स्थिति में पाकिस्तान तालिबान को मिटा देगा और उन्हें फिर से गुफाओं में छिपना पड़ेगा।

Loading...

Oct 29, 20255:36 PM

इस्राइल का समर्थन करने पर हुई पाकिस्तानी पत्रकार की  हत्या

1

0

इस्राइल का समर्थन करने पर हुई पाकिस्तानी पत्रकार की हत्या

इस मामले में गिरफ्तार किए गए चारों लोगों ने पाकिस्तान के बाहर बैठे अपने हैंडलर के आदेश पर हत्या करने की बात कबूल कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा, 'गिरफ्तार किए गए संदिग्ध पढ़े-लिखे लोग हैं, और उनका सरगना पड़ोसी देश में रहता है।'

Loading...

Oct 28, 20255:52 PM