×

भागवत बोले- संवाद-सतर्कता और आत्मरक्षा से लव जिहाद पर लगेगी लगाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा-लव जिहाद जैसी घटनाओं को परिवार के भीतर संवाद मजबूत कर रोका जा सकता है। जब घर और परिवार में नियमित बातचीत होगी, तो ऐसी समस्याओं पर स्वत: अंकुश लगेगा। भोपाल के शिवनेरी भवन में आयोजित स्त्री शक्ति संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने ये बात कही।

By: Arvind Mishra

Jan 04, 202611:45 AM

view4

view0

भागवत बोले- संवाद-सतर्कता और आत्मरक्षा से लव जिहाद पर लगेगी लगाम

भोपाल के शिवनेरी भवन में आयोजित स्त्री शक्ति संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ।

  • महिलाओं के कारण सुरक्षित है धर्म और संस्कृति
  • आधुनिकता के नाम पर थोपी गई पश्चिमी संस्कृति
  • महिलाओं को अपनी रक्षा के लिए बनना होगा सशक्त
  • भारतीय महिलाओं ने हर युग में साहस का प्रदर्शन किया
  • धर्म, मूल्यों और परंपराओं को गहराई से समझना जरूरी

भोपाल। स्टार समाचार वेब

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा-लव जिहाद जैसी घटनाओं को परिवार के भीतर संवाद मजबूत कर रोका जा सकता है। जब घर और परिवार में नियमित बातचीत होगी, तो ऐसी समस्याओं पर स्वत: अंकुश लगेगा। भोपाल के शिवनेरी भवन में आयोजित स्त्री शक्ति संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने ये बात कही। कार्यक्रम की मूल भावना नारी तू ही नारायणी रही, जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण, प्रबोधन और सामाजिक जिम्मेदारी पर गंभीर विमर्श हुआ। मंच पर प्रांत संघचालक अशोक पांडेय और विभाग संघचालक सोमकांत उमालकर उपस्थित रहे।

परिवार के सदस्यों के बीच बातचीत की कमी

भागवत ने कहा- हमें यह सोचना चाहिए कि हमारी बेटी किसी अजनबी द्वारा कैसे बहकाई जा सकती है। परिवार के सदस्यों के बीच बातचीत की कमी और आपसी संवाद का अभाव इस समस्या में योगदान देता है। संघ प्रमुख ने कहा- जब परिवार में नियमित संवाद होता है, तो धर्म, संस्कृति और परंपरा के प्रति सम्मान स्वाभाविक रूप से विकसित हो जाता है। भागवत ने लव जिहाद को रोकने के लिए तीन महत्वपूर्ण कदम सुझाए। पहला-परिवार में निरंतर संवाद। दूसरा-लड़कियों में सतर्कता और आत्मरक्षा की भावना पैदा करना। तीसरा- ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक संगठनों को ऐसी गतिविधियों के प्रति सजग रहना चाहिए और समाज को सामूहिक प्रतिरोध में उठ खड़ा होना चाहिए, तभी समाधान मिलेगा।

महिलाओं को अवसर देना होगा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भागवत ने महिलाओं की भूमिका को समाज, संस्कृति और राष्ट्र की धुरी बताया। उन्होंने कहा-हमारा धर्म, संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था महिलाओं के कारण ही सुरक्षित है। अब वह समय नहीं रहा जब महिलाओं को केवल सुरक्षा के नाम पर घर तक सीमित रखा जाए। आज परिवार और समाज दोनों को स्त्री-पुरुष मिलकर आगे बढ़ाते हैं, इसलिए दोनों का वैचारिक प्रबोधन आवश्यक है। उन्होंने कहा-महिलाओं को अवसर देना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उनके विचारों को मजबूती देना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन इसे और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत है।

महिला को शक्ति गरिमा का प्रतीक

भागवत ने नारी की भूमिका को सीमित नहीं, बल्कि सशक्त बताते हुए कहा-भारतीय परंपरा में मातृत्व सर्वोच्च स्थान रखता है। भारतीय संस्कृति में महिला को शक्ति और गरिमा का प्रतीक माना गया है। रानी लक्ष्मीबाई जैसे उदाहरण बताते हैं कि भारतीय नारी हर काल में साहस और नेतृत्व का प्रतीक रही है। कुटुंब व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि परिवार को संतुलित और संवेदनशील बनाए रखने में महिलाओं की भूमिका निर्णायक होती है। पालनकर्ता और सृजनकर्ता के रूप में महिला ही परिवार की धुरी है। उन्होंने कहा कि स्व का भाव घर से समाज और राष्ट्र तक पहुंचाने में भी महिलाओं की अहम भूमिका होती है।

बच्चों पर असंभव अपेक्षाएं न थोपें

मानसिक स्वास्थ्य पर बोलते हुए भागवत ने कहा कि परिवार में कोई भी व्यक्ति अकेला महसूस न करे, यह जरूरी है। अपनापन और संवाद की कमी मानसिक तनाव का बड़ा कारण बनती है। बच्चों पर असंभव अपेक्षाएं न थोपने और उनकी रुचि के अनुसार मार्गदर्शन देने की उन्होंने सलाह दी। अंत में सरसंघचालक ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाएं हैं और जब मातृशक्ति पूरी तरह जागृत होकर आगे आएगी, तब समाज और राष्ट्र स्वत: सशक्त होंगे। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

भोपाल PHQ के सामने मांस भरा ट्रक मिलने से बवाल: गोमांस की पुष्टि के दावों के बीच स्लॉटर हाउस सील, प्रदर्शन तेज

भोपाल PHQ के सामने मांस भरा ट्रक मिलने से बवाल: गोमांस की पुष्टि के दावों के बीच स्लॉटर हाउस सील, प्रदर्शन तेज

भोपाल में पुलिस मुख्यालय के बाहर मांस से भरा ट्रक पकड़े जाने पर भारी हंगामा। हिंदू संगठनों का गोमांस होने का दावा, प्रशासन ने स्लॉटर हाउस को किया सील। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

Loading...

Jan 08, 20265:50 PM

इंदौर के भेरूघाट मंदिर के पास झोले में मिली नवजात बच्ची: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, पुलिस जांच शुरू

इंदौर के भेरूघाट मंदिर के पास झोले में मिली नवजात बच्ची: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, पुलिस जांच शुरू

मध्य प्रदेश के इंदौर में भेरूघाट मंदिर के पास एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। मायाबाई नामक महिला ने बच्ची को रेस्क्यू किया। जानें क्या है पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।

Loading...

Jan 08, 20265:35 PM

रीवा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: ई-मेल के बाद खाली कराया गया परिसर, बम स्क्वॉड का सर्च ऑपरेशन जारी

रीवा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: ई-मेल के बाद खाली कराया गया परिसर, बम स्क्वॉड का सर्च ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के नवीन कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट को मिले ई-मेल के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। जानें पूरा मामला।

Loading...

Jan 08, 20264:53 PM

जबलपुर हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 100% वेतन और एरियर्स

जबलपुर हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 100% वेतन और एरियर्स

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रोबेशन पीरियड में 70-90% वेतन देने के नियम को अवैध घोषित किया। अब हजारों सरकारी कर्मचारियों को एरियर्स के साथ पूरा वेतन मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर।

Loading...

Jan 08, 20264:36 PM

मध्यप्रदेश... डिंडोरी की कीर्ति को कलेक्टर ने एयरलिफ्ट कर भेजा भोपाल एम्स

मध्यप्रदेश... डिंडोरी की कीर्ति को कलेक्टर ने एयरलिफ्ट कर भेजा भोपाल एम्स

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के ग्राम पिपरिया की 25 वर्षीय कीर्ति चंदेल को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल एम्स भेजा गया। कीर्ति के माता-पिता खेती-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे बेटी की गंभीर बीमारी का महंगा इलाज कराने में सक्षम नहीं थे।

Loading...

Jan 08, 20262:15 PM