मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एम्स जहां एक ओर स्वास्थ के क्षेत्र नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर ब्लड बैंक से कई यूनिट रक्त और प्लाज्मा चोरी हो गया है। इससे अस्पाताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। दरअसल, भोपाल एम्स के ब्लड बैंक से कई यूनिट खून और प्लाज्मा चोरी हो गए हैं।
By: Arvind Mishra
Oct 03, 2025just now
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एम्स जहां एक ओर स्वास्थ के क्षेत्र नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर ब्लड बैंक से कई यूनिट रक्त और प्लाज्मा चोरी हो गया है। इससे अस्पाताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। दरअसल, भोपाल एम्स के ब्लड बैंक से कई यूनिट खून और प्लाज्मा चोरी हो गए हैं। इस मामले की थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने एक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एम्स ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बाग सेवनिया पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने एम्स के एक आउटसोर्स कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दावा किया जा रहा है कि आरोपी कुछ दिन पहले सीसीटीवी फुटेज में प्लाज्मा (रक्त का तरल भाग) की कुछ यूनिट चुराते और उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपते हुए कैद हुआ था। एम्स अधिकारियों को इस मामले में किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका का संदेह है और उन्होंने ब्लड बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एम्स से मिली शिकायत के अनुसार, ब्लड बैंक से रक्त और प्लाज्मा यूनिट लंबे समय से गायब हो रहे थे। एक आउटसोर्स कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच के तहत एम्स प्रशासन से अस्पताल परिसर की सीसीटीवी फुटेज मांगी है।
रजनीश कश्यप कौल, सहायक पुलिस आयुक्त, मिसरोद क्षेत्र