सोमवार सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई। हैरानी की बात यह है कि चेन स्नैचिंग की ये वारदात लोकसभा से चंद कदम दूरी पर एक महिला सांसद के साथ हुई। सुबह 6 बजे सांसद मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थी।
By: Arvind Mishra
Aug 04, 20257 hours ago
सोमवार सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई। हैरानी की बात यह है कि चेन स्नैचिंग की ये वारदात लोकसभा से चंद कदम दूरी पर एक महिला सांसद के साथ हुई। सुबह 6 बजे सांसद मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थी। इसी दौरान सड़क पर बाइक सवार बदमाश ने उनकी सोने की चेन गले से खींची और फरार हो गए। गौरतलब है कि अभी संसद का मानसून सत्र चल रहा है। ऐसे समय में इस इलाके में सुरक्षा बेहद सख्त होती है। इसके बावजूद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब नेता भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की सांसद सुधा रामकृष्णन की सोमवारा को सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में चेन छीन ली गई। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद रामकृष्णन ने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई जब वह साथी सांसद के साथ टहल रही थीं। दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।
रामकृष्णन ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा है। सांसद ने कहा-सुबह करीब 6.15 से 6.20 बजे के बीच जब हम पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास थे, तो एक व्यक्ति जिसने हेलमेट पहना हुआ था और जिससे उसका चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था, वह उल्टी साइड से स्कूटी पर सवार होकर हमारे पास आया और मेरी सोने की चेन छीनकर भाग गया।
रामकृष्णन ने कहा-सर, चूंकि वह उल्टी साइड से धीरे-धीरे आ रहा था, मुझे शक नहीं हुआ कि वह चेन स्नैचर हो सकता है। जैसे ही उसने मेरी गर्दन से चेन खींची, मेरी गर्दन पर चोटें आईं। किसी तरह हम गिरने से बच गए और हम दोनों मदद के लिए चिल्लाए। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि बाद में उन्होंने दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी देखी और इसकी शिकायत पुलिस से की।
कांग्रेस सांसद ने शाह से पत्र में कहा-महोदय चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी वाले एरिया में जहां दूतावास हैं, एक महिला सांसद पर हमला काफी चौंकाने वाला है। यदि भारत की राष्ट्रीय राजधानी के इस एरिया में एक महिला सुरक्षित रूप से नहीं चल सकती है, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं और अपने कीमती सामानों के लिए डर के बिना अपनी दिनचर्या कर सकते हैं।
चार तोला की थी सोने की चेन
केंद्रीय गृह मंत्री शाह से सांसद ने कहा-सर मेरी गर्दन पर चोट आई है, मेरी 4 तोला से अधिक वजन की सोने की चेन खो गई है। मैं इस आपराधिक हमले से बहुत सदमे में हूं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को यह निर्देश दें कि अपराधियों का पता लगाया जाए। कृपया सुनिश्चित करें कि मेरी सोने की चेन वापस मिल जाए और मुझे शीघ्र न्याय मिले।