×

सऊदी अरब से हिंदू धर्म पर विवादित पोस्ट, भारत पहुंचते ही गिरफ्तार

हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में मंगलुरु पुलिस ने एक युवक को विदेश से भारत पहुंचते ही गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अब्दुल खादर नेहाद (27) के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के मंगलुरु स्थित उलाइबेट्टु इलाके का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से सऊदी अरब में काम कर रहा था।

By: Arvind Mishra

Dec 15, 202511:47 AM

view7

view0

सऊदी अरब से हिंदू धर्म पर विवादित पोस्ट, भारत पहुंचते ही गिरफ्तार

मंगलुरु पुलिस ने एक युवक को विदेश से भारत पहुंचते ही गिरफ्तार किया है।

  • पुलिस ने पहले ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया था

  • आरोपी को केरल के कालीकट एयरपोर्ट से पकड़ाया

मंगलुरु। स्टार समाचार वेब

हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में मंगलुरु पुलिस ने एक युवक को विदेश से भारत पहुंचते ही गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अब्दुल खादर नेहाद (27) के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के मंगलुरु स्थित उलाइबेट्टु इलाके का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से सऊदी अरब में काम कर रहा था। दरअसल, 11 अक्टूबर को पुलिस ने इस मामले में स्वत: संज्ञान (सुओ मोटो) लेते हुए केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि इंस्टाग्राम अकाउंट से हिंदू धर्म से जुड़ी अपमानजनक और उकसाने वाली पोस्ट साझा की गई थी। इस पोस्ट के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की।

प्लेन से उतरते ही पहुंचा हवालात

जांच के दौरान की गई तकनीकी विश्लेषण में यह सामने आया कि इंस्टाग्राम पोस्ट अब्दुल खादर नेहाद द्वारा अपलोड की गई थी। उस समय आरोपी सऊदी अरब में रह रहा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर यह साफ हुआ कि पोस्ट नेहाद नाम के शख्स ने ही किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, ताकि उसके भारत लौटते ही उसे हिरासत में लिया जा सके। इसके तहत जैसे ही नेहाद केरल के कोझिकोड स्थित कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश से पहुंचा, पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को संबंधित कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की जांच के लिए पुलिस कस्टडी में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने यह पोस्ट किस उद्देश्य से की, इसके पीछे कोई संगठनात्मक भूमिका थी या नहीं, और क्या इससे पहले भी इस तरह की गतिविधियों में उसकी संलिप्तता रही है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

 सुप्रिया सुले ने कहा- मैं चार बार ईवीएम से ही चुनाव जीतकर आई हूं

 सुप्रिया सुले ने कहा- मैं चार बार ईवीएम से ही चुनाव जीतकर आई हूं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने ईवीएम के विरोध का विरोध करते हुए जो बयान दिया, उससे कांग्रेस को तो धक्का लगा ही है, स्वयं उनकी पार्टी का एजेंडा भी ध्वस्त हो गया। कहा-मैं चार बार इसी मशीन से चुनकर आई हूं। इसलिए ईवीएम या वीवीपैट पर सवाल नहीं उठाऊंगी।

Loading...

Dec 16, 202512:48 PM

पश्चिम बंगाल... 58 लाख मतदाताओं के नाम पर चली आयोग की कैंची

पश्चिम बंगाल... 58 लाख मतदाताओं के नाम पर चली आयोग की कैंची

पश्चिम बंगाल के मतदाताओं के लिए बड़ी और चौंकाने वाली खबर है। निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत राज्य की मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। मतदाता अब चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से अपना नाम जांच सकते हैं।

Loading...

Dec 16, 202512:20 PM

नेशनल हेराल्ड केस... सोनिया-राहुल को एफआईआर की कॉपी पाने का हक नहीं

नेशनल हेराल्ड केस... सोनिया-राहुल को एफआईआर की कॉपी पाने का हक नहीं

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य को राहत दी है। अदालत ने मामले में मंगलवार को ईडी की ओर से दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इंकार कर दिया है।

Loading...

Dec 16, 202511:43 AM

पाकिस्तान सुन लो! जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमारा था, है और रहेगा

पाकिस्तान सुन लो! जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमारा था, है और रहेगा

भारत ने एक बार पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में जमकर लताड़ लगाई है। यूएन सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने अमन और शांति का जिक्र करते हुए जम्मू कश्मीर पर दावा ठोकने की कोशिश की। मगर, हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी।

Loading...

Dec 16, 202510:36 AM

यूपी में कोहरे का कहर...हादसों में 23 की मौत... 13 लोग जिंदा जले

यूपी में कोहरे का कहर...हादसों में 23 की मौत... 13 लोग जिंदा जले

कोहरे के कारण यूपी के कई जिलों में सड़क हादसे हुए हैं। जिनमें 23 लोगों ने अब तक अपनी जानें गंवाई है और कई घायल हुए हैं। प्रदेश के बागपत, उन्नाव और बस्ती में कोहरे के चलते कई गाड़ियां हादसे का शिकार हुई हैं। वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा जिले में तड़के बड़ा हादसा हो गया।

Loading...

Dec 16, 20259:59 AM