22 लाख की ज्वेलरी और नकदी बरामद, कोहेफिजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
By: Gulab rohit
Nov 08, 202510:28 PM
:
भोपाल। कोहेफिजा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से करीब 22 लाख रुपए कीमती सोने-हीरे के गहने, नकदी और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में की गई।
बेटे की बारात में गए थे फरियादी, घर का ताला तोड़कर हुई चोरी
29 अक्टूबर को फिजा पैलेस रिगालिया हाइट्स कोहेफिजा निवासी कमाल उद्दीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने बेटे की शादी के लिए घर पर ताला लगाकर गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर घर में घुसकर सोने और हीरे-पन्ने जड़े गहनों समेत लाखों रुपए नगद चोरी कर ले गया। शिकायत पर थाना कोहेफिजा में अपराध क्रमांक 653/2025 धारा 331(4), 305A बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
500 CCTV कैमरे खंगालकर मिला सुराग
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-3 अभिनव चौकसे और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहानाबाद अनिल वाजपेई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।टीम ने घटना स्थल और आसपास के इलाकों में लगे करीब 400 से 500 सरकारी और निजी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही सायबर सेल की मदद से तकनीकी डाटा विश्लेषण कर आरोपी की पहचान की गई।
हनुमानगंज से दबोचा गया आरोपी
तकनीकी साक्ष्यों और फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी फरहान खान (21 वर्ष), निवासी लक्ष्मी टॉकीज के पास, थाना हनुमानगंज को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद किया। जिसमें
एक हीरे जड़ा सोने का हार, कीमत ₹11,50,000
एक सोने का हार, कीमत ₹1,50,000
नगदी राशि
एक एक्टिवा स्कूटरकुल बरामदगी की कीमत लगभग ₹22 लाख आंकी गई है।
आरोपी से बरामद रुपए।
आरोपी से बरामद रुपए।
पुलिस ने आरोपी से अन्य चोरी के मामलों के संबंध में पूछताछ के लिए रिमांड लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शहर में कुछ और स्थानों पर चोरी करने की बात भी स्वीकार की है।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शुक्ला, उनि उपेंद्र नाथ सिंह, उनि सर्वेस सिंह, सउनि अंतराम यादव, प्रआर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, प्रआर सतीष यादव, प्रआर विजेंद्र राजपूत, आर शुभम (सायबर सेल), आर रवि कुमार चौवे, आर रविन्द्र, आर प्रवीण, आर आकाश, आर अलीशान खान और आर मंगलेश की सराहनीय भूमिका रही।