तुर्किये रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह तुर्किये साइप्रस निवासियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। तुर्किये का मानना है कि साइप्रस में इस्राइली एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती उसके राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है।
By: Sandeep malviya
Sep 18, 202510:10 PM
अंकारा। तुर्किये रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह तुर्किये साइप्रस निवासियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। तुर्किये का मानना है कि साइप्रस में इस्राइली एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती उसके राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है। इससे भूमध्यसागर के इस क्षेत्र में सैन्य टकराव का खतरा बढ़ सकता है।
तुर्किये ने चेतावनी दी है कि साइप्रस की तरफ से इस्राइल से एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने का कदम द्वीप पर शांति और स्थिरता को खतरे में डाल सकता है। तुर्किये रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि यह कदम द्वीप पर मौजूद नाजुक संतुलन को बिगाड़ सकता है और 'खतरनाक परिणाम' सामने ला सकता है। सूत्रों के मुताबिक, साइप्रस को हाल ही में इस्राइल निर्मित बराक एमएक्स इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति की गई है। यह आधुनिक सिस्टम 150 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन के मिसाइल, ड्रोन और विमान को एक साथ इंटरसेप्ट करने की क्षमता रखता है। इससे साइप्रस की सुरक्षा क्षमता में बड़ी बढ़ोतरी होगी।
पुराने सोवियत हथियार के सहारे साइप्रस की सुरक्षा
अब तक साइप्रस के पास ज्यादातर पुराने सोवियत हथियार, जैसे बुक एम1-2 मिसाइल सिस्टम, ही मौजूद थे। लेकिन इस नए सिस्टम के आने से उसकी रक्षा प्रणाली काफी मजबूत हो जाएगी। साइप्रस के रक्षा मंत्री वासिलिस पामलास ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था कि साइप्रस का भौगोलिक स्थान बहुत संवेदनशील है। यह क्षेत्र युद्धग्रस्त मध्य पूर्व के पास स्थित है, इसलिए देश की रक्षा क्षमता बढ़ाना बेहद जरूरी है।