बंगाल के कई जिलों में सुबह 10:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था, जिसके चलते लगभग 17 सेकेंड तक धरती डोलती रही और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।
By: Arvind Mishra
Nov 21, 202511:02 AM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
पश्चिम बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत व्याप्त है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास रहा। दरअसल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई है। इसका केंद्र पड़ोसी देश बांग्लादेश के टुंगी में था। भूकंप के झटकों से दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। झटके 10 बजकर 10 मिनट पर महसूस किए गए। यहां राहत की बात यह है कि पूरे राज्य में कहीं से भी भूकंप के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
गहराई 10 किमी बताई जा रही
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के टुंगी से 27 किमी पूर्व में था। इसकी गहराई 10 किमी बताई जा रही है। यह झटके कोलकाता के साथ ही आसपास के जिलों और उत्तर बंगाल में भी महसूस किए गए। कूचबिहार, दिनाजपुर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
पाकिस्तान में आया भूकंप
इधर, आज तड़के पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में जोरदार भूकंप के झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, तड़के पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 135 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।