छत्तीसगढ़ के सुकमा जिलें में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का सर्चिंग आपरेशन जारी है। नक्सलियों की सूचना पर निकले डीआरजी टीम के साथ सुबह नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। जिसमें तीन ईनामी नक्सली मारे गए। साथ ही मौके से हथियार बरामद किए गए हैं।
By: Arvind Mishra
Nov 16, 202510:04 AM
सुकमा। स्टार समाचार वेब
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिलें में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का सर्चिंग आपरेशन जारी है। नक्सलियों की सूचना पर निकले डीआरजी टीम के साथ सुबह नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। जिसमें तीन ईनामी नक्सली मारे गए। साथ ही मौके से हथियार बरामद किए गए हैं। खबर की पुष्टि करते हुए एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि जवान मौके पर मौजूद हैं। हम उनके संपर्क में है, जब वो वापस लौटेंगे तब विस्तृत जानकारी दे पाएंगे। जिले के चिंतागुफा और भेज्जी थानाक्षेत्र के कारीगुंडम इलाके में आज सुबह डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवान जब सर्चिंग करते हुए उस इलाके में पहुंचे तो घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया उधर जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कारवाई की।
इस मुठभेड़ में एसीएम रैंक के तीन नक्सली मारे जाने की खबर है और हथियार भी बरामद हुए। फिलहाल मुठभेड़ रुक गई है और जवान इलाके को सर्चिंग कर रहे है। जैसे ही जवान वापस लौटेंगे तब पूरी जानकारी मिल पाएगी।
सुकमा और बीजापुर दोनों जिलों में पिछले एक सप्ताह में लगातार मुठभेड़ हुई हैं। पिछले मंगलवार को बीजापुर में छह नक्सली मारे गए थे। पिछले दो साल में बस्तर संभाग में 447 माओवादी मारे जा चुके हैं, जिनमें कई बड़े कैडर और शीर्ष रैंक के नेता भी शामिल हैं। लगातार कार्रवाई से नक्सलियों की गतिविधियों पर बड़ी रोक लगी है। नक्सली दबाव में दिख रहे हैं।