भारतीय शेयर बाजार में आज फिर गिरावट दर्ज की गई। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों सतर्क नोट पर खुले। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मुनाफावसूली के चलते निवेशक अलर्ट मोड पर नजर आए।
By: Arvind Mishra
Oct 31, 202511:49 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
भारतीय शेयर बाजार में आज फिर गिरावट दर्ज की गई। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों सतर्क नोट पर खुले। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मुनाफावसूली के चलते निवेशक अलर्ट मोड पर नजर आए। सेंसेक्स 29.58 अंक या 0.04 परसेंट की गिरावट के साथ 84,374.88 पर और निफ्टी 25.85 अंक या 0.10 परसेंट लुढ़ककर 25,852.00 पर खुला। इस दौरान लगभग 1403 शेयरों में तेजी, 992 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रूख देखने को मिला। निफ्टी एफएमसीजी (0.34 फीसदी ऊपर), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.22 फीसदी ऊपर), आॅटो (0.21 फीसदी ऊपर) और आॅयल एंड गैस (0.09 फीसदी ऊपर) में खरीदारी देखी गई, जबकि आईटी, मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी मामूली बढ़त दर्ज की गई. दूसरी ओर, हेल्थकेयर (0.22 फीसदी की गिरावट), मेटल (0.11 फीसदी की गिरावट) और रियल्टी (0.09 फीसदी की गिरावट) शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।
बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने बताया कि भारतीय बाजार फिलहाल स्थिर हैं, लेकिन कमाई में गिरावट और यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद के साथ सकारात्मक प्रभाव का अभाव है।
एनएसई पर व्यापक बाजार सूचकांकों में, निफ्टी 100 सूचकांक खुले में लाल निशान पर सपाट कारोबार करता देखा गया, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आॅटो 0.21 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी एफएमसीजी में भी बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी आईटी इंडेक्स हरे निशान में स्थिर रहा, जबकि निफ्टी मेटल, फार्मा और रियल्टी शुरूआती कारोबार में मामूली दबाव में रहे।
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक कमतर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।