×

पहली बार पीएम जाएंगे इथियोपिया... मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना

प्रधानमंत्री आज से तीन देशों यात्रा पर निकल गए हैं। 15-16 दिसंबर को पीएम मोदी जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। 16-17 दिसंबर को पीएम मोगी इथियोपिया के दौरे पर होंगे और अंतिम चरण में 17-18 दिसंबर को वो ओमान सल्तनत का रुख करेंगे।

By: Arvind Mishra

Dec 15, 202510:35 AM

view3

view0

पहली बार पीएम जाएंगे इथियोपिया... मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना

प्रधानमंत्री आज से तीन देशों यात्रा पर निकल गए हैं।

  • जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान से संबंधों को मिलेगी मजबूती

  • राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे

नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब

प्रधानमंत्री आज से तीन देशों यात्रा पर निकल गए हैं। 15-16 दिसंबर को पीएम मोदी जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। 16-17 दिसंबर को पीएम मोगी इथियोपिया के दौरे पर होंगे और अंतिम चरण में 17-18 दिसंबर को वो ओमान सल्तनत का रुख करेंगे। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार से तीन देशों के दौरे पर रवाना हुए, जिसमें जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल हैं। मोदी सोमवार को सबसे पहले किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर जॉर्डन पहुंचेंगे। हाशमाइट किंगडम की दो दिन की यात्रा के दौरान, पीएम मोदी किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन से मिलेंगे और भारत-जॉर्डन संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय जुड़ाव

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ का प्रतीक है। यह भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय जुड़ाव को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि के लिए सहयोग के नए रास्ते तलाशने और क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर प्रदान करती है।

अफ्रीकी देश की पहली यात्रा होगी

वहीं यात्रा के दूसरे चरण में, इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के निमंत्रण पर, मोदी 16 दिसंबर को इथियोपिया की राजकीय यात्रा करेंगे। यह पीएम की अफ्रीकी देश की पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है। पीएम मोदी इथियोपिया के पीएम डॉ. अबी अहमद अली के साथ भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे।

मोदी की ओमान की दूसरी यात्रा

ग्लोबल साउथ में साझेदार के रूप में, यह यात्रा दोस्ती और द्विपक्षीय सहयोग के घनिष्ठ संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को दोहराएगी। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर पीएम मोदी 17 और 18 दिसंबर को ओमान का दौरा करेंगे। यह पीएम मोदी की ओमान की दूसरी यात्रा होगी।

रणनीतिक साझेदारी साझा

विदेश मंत्रालय ने कहा-भारत और ओमान सदियों पुराने दोस्ती के बंधन, व्यापार संबंधों और मजबूत लोगों से लोगों के संबंधों पर आधारित एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 साल पूरे होने का प्रतीक होगी। दिसंबर 2023 में ओमान के महामहिम सुल्तान की भारत की राजकीय यात्रा के बाद हो रही है।  उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों पक्षों के लिए व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि और संस्कृति सहित द्विपक्षीय साझेदारी की व्यापक समीक्षा करने के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर होगा।

COMMENTS (0)

RELATED POST

पीएम बोले-हमारा लक्ष्य भरोसे की साझेदारी पर आधारित...भारत के पास स्किल-स्केल 

पीएम बोले-हमारा लक्ष्य भरोसे की साझेदारी पर आधारित...भारत के पास स्किल-स्केल 

पीएम ने फोरम में उपस्थित नेताओं को संबोधित करते हए कहा-भारत, जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और दोनों देशों के रिश्ते सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इन्हें लंबे समय के मजबूत साझे में बदला जाना चाहिए।

Loading...

Dec 16, 20252:10 PM

 सुप्रिया सुले ने कहा- मैं चार बार ईवीएम से ही चुनाव जीतकर आई हूं

 सुप्रिया सुले ने कहा- मैं चार बार ईवीएम से ही चुनाव जीतकर आई हूं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने ईवीएम के विरोध का विरोध करते हुए जो बयान दिया, उससे कांग्रेस को तो धक्का लगा ही है, स्वयं उनकी पार्टी का एजेंडा भी ध्वस्त हो गया। कहा-मैं चार बार इसी मशीन से चुनकर आई हूं। इसलिए ईवीएम या वीवीपैट पर सवाल नहीं उठाऊंगी।

Loading...

Dec 16, 202512:48 PM

पश्चिम बंगाल... 58 लाख मतदाताओं के नाम पर चली आयोग की कैंची

पश्चिम बंगाल... 58 लाख मतदाताओं के नाम पर चली आयोग की कैंची

पश्चिम बंगाल के मतदाताओं के लिए बड़ी और चौंकाने वाली खबर है। निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत राज्य की मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। मतदाता अब चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से अपना नाम जांच सकते हैं।

Loading...

Dec 16, 202512:20 PM

नेशनल हेराल्ड केस... सोनिया-राहुल को एफआईआर की कॉपी पाने का हक नहीं

नेशनल हेराल्ड केस... सोनिया-राहुल को एफआईआर की कॉपी पाने का हक नहीं

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य को राहत दी है। अदालत ने मामले में मंगलवार को ईडी की ओर से दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इंकार कर दिया है।

Loading...

Dec 16, 202511:43 AM

पाकिस्तान सुन लो! जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमारा था, है और रहेगा

पाकिस्तान सुन लो! जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमारा था, है और रहेगा

भारत ने एक बार पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में जमकर लताड़ लगाई है। यूएन सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने अमन और शांति का जिक्र करते हुए जम्मू कश्मीर पर दावा ठोकने की कोशिश की। मगर, हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी।

Loading...

Dec 16, 202510:36 AM