हमला प्रांत की राजधानी जाहेदान में हुआ। इसके बाद तुरंत पुलिस और सुरक्षा बल हरकत में आए और राजधानी तेहरान से 1,130 किलोमीटर या 700 मील दक्षिण-पूर्व में स्थित घटनास्थल पर तुरंत हालात काबू में कर लिए।
By: Sandeep malviya
Jul 26, 202512 hours ago
तेहरान। दक्षिण-पूर्वी ईरान में अज्ञात हमलावरों ने शनिवार को एक अदालत भवन पर बंदूक और ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। इस दौरान सुरक्षा बलों और हमलावरों में भीषण फायरिंग भी हुई। इसके अलावा मुल्क के अशांत दक्षिणी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में हुई सशस्त्र झड़प में सुरक्षा बलों ने तीन बंदूकधारियों को मार गिराया।
हमला प्रांत की राजधानी जाहेदान में हुआ। पुलिस और सुरक्षा बलों ने राजधानी तेहरान से 1,130 किलोमीटर या 700 मील दक्षिण-पूर्व में स्थित घटनास्थल पर तुरंत नियंत्रण कर लिया। सुरक्षा बलों के करीबी माने जाने वाले अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट ने इस हमले के लिए आतंकवादी समूह जैश अल-अदल को जिम्मेदार ठहराया है। आतंकी संगठन ईरान के पूर्वी सिस्तान और पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांतों की आजादी के लिए ऐसे हमले करते रहता है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा से लगा यह प्रांत आतंकवादी समूहों, सशस्त्र ड्रग तस्करों और ईरानी सुरक्षा बलों के बीच कभी-कभार होने वाली घातक झड़पों का केंद्र रहा है। अक्तूबर में इस प्रांत में एक ईरानी पुलिस काफिले पर हुए हमले में कम से कम 10 अधिकारी मारे गए थे। सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत ईरान के सबसे कम विकसित इलाकों में से एक है। इस क्षेत्र के सुन्नी मुस्लिम बहुल निवासियों और ईरान के शिया के बीच संबंध लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं।