ओंकारेश्वर स्टार समाचार वेब
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र की मोरटक्का पुलिस चौकी के अंतर्गत रविवार को एक दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना हो गई। रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से ई-स्कूटी सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, और वे दोनों वाहन के नीचे दबकर जिंदा जल गए।
कैसे हुई दुर्घटना
यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब संत सिंगाजी थर्मल पावर से राखड़ भरकर आ रहा एक डंपर अनियंत्रित हो गया। इस दुर्घटना में बड़वाह के आदर्श नगर निवासी विनीत शर्मा (35 वर्ष) और मोहसिन अली (40 वर्ष) की डंपर के नीचे दबने से मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि डंपर पलट गया और ई-स्कूटी में तुरंत आग लग गई। स्कूटी सवार दोनों युवक वाहन के नीचे फंसने के कारण बाहर नहीं निकल पाए और देखते ही देखते पूरी तरह से जल गए।हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा, ओंकारेश्वर तहसीलदार उदय मंडलोई, और चौकी प्रभारी आशीष लाड पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बुरी तरह से जले हुए शवों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस जवानों ने देर रात तक खुलवाया।
भारी वाहनों की अनुमति पर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से देशगांव से इंदौर मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी हुई थी। लेकिन, हाल ही में राजनीतिक दबाव के चलते खंडवा कलेक्टर ने इस मार्ग पर दोबारा भारी वाहनों के परिवहन की अनुमति दे दी थी।इस फैसले के परिणामस्वरूप, इस सड़क पर आए दिन ट्रकों और डंपरों से दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने खंडवा–इंदौर इच्छापुर मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की पुरजोर मांग की है।