1 जनवरी 2026 से पश्चिम-मध्य रेलवे की कई ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय में बदलाव हो रहा है। जबलपुर, भोपाल, रीवा और कोटा की ट्रेनों की नई सूची यहाँ देखें।
By: Ajay Tiwari
Dec 19, 20257:59 PM
जबलपुर/भोपाल: स्टार समाचार वेब
रेलवे से सफर करने वालों के लिए यह काम की खबर है। साल 2026 के आगमन के साथ ही पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR) ने अपने यात्री परिचालन में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2026 से कई प्रमुख ट्रेनों की समय-सारणी (Time Table) में संशोधन किया जा रहा है। इस बदलाव के तहत पश्चिम-मध्य रेलवे से प्रस्थान करने वाली और यहाँ समाप्त होने वाली गाड़ियों के समय में 10 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का अंतर आएगा।
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह संशोधित समय-सारणी परिचालन सुगमता और तकनीकी कारणों से लागू की जा रही है। यात्री नई समय-सारणी की विस्तृत जानकारी रेलवे के पूछताछ नंबर 139, नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) ऐप या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। 1 जनवरी के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने टिकट पर अंकित समय के बजाय अपडेटेड शेड्यूल के अनुसार ही स्टेशन पहुंचें।