मध्य प्रदेश में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों के वेतन में मामूली वृद्धि हुई है। वित्त विभाग ने Consumer Price Index के आधार पर उनके वेतन की वार्षिक वृद्धि दर 2.94% करने के आदेश जारी किए है। इससे संविदाकर्मियों के वेतन में 375 से 2500 रुपए तक का इजाफा होगा।
By: Star News
भोपाल. स्टार समाचार
मध्य प्रदेश में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों के वेतन में मामूली वृद्धि हुई है। वित्त विभाग ने Consumer Price Index के आधार पर उनके वेतन की वार्षिक वृद्धि दर 2.94% करने के आदेश जारी किए है। इससे संविदाकर्मियों के वेतन में 375 से 2500 रुपए तक का इजाफा होगा।
हालांकि, सरकार के इस फैसले को मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने 'ऊंट के मुंह में जीरा' बताया है। महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह ही महंगाई भत्ता (DA) दिया जाए, जैसा कि पहले उन्हें मिलता था। उनका तर्क है कि वित्त विभाग द्वारा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाने वाली वृद्धि बहुत कम होती है, जो महंगाई के मुकाबले न के बराबर है।
वित्त विभाग ने गुरुवार, 12 जून शाम को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। संविदा कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ 1 अप्रैल 2025 से मिलेगा।