इंदौर के सांवेर रोड इंडस्ट्रियल इलाके में देर रात कलर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। इस बीच जोरदार धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं। सूचना मिलने पर लक्ष्मीबाई नगर और सांवेर रोड इलाके से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
By: Arvind Mishra
इंदौर। स्टार समाचार वेब
इंदौर के सांवेर रोड इंडस्ट्रियल इलाके में देर रात कलर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। इस बीच जोरदार धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं। सूचना मिलने पर लक्ष्मीबाई नगर और सांवेर रोड इलाके से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि चार मंजिला केमिकल फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। यहां राहत की बात यह है कि इसमें किसी की जानमाल की हानि नहीं हुई है। वहीं मंगलवार को सुबह इंदौर महानगरपालिका के फायर आफिसर विनोद मिश्रा ने बताया कि सनवेर रोड पर स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी। यह आग रात को लगभग 2:15 बजे लगी थी।

आग काफी भीषण थीं। आग की लपटें कुछ ही समय में पूरी फैक्ट्री में फैल गईं। इस पर काबू पाने के लिए दिपालपुर, बेतमा, पीथमपुर और सनवेर से फायर ब्रिगेड की टीमें बुलाई गईं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग के विकराल रूप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे बुझाने के लिए 100 से ज्यादा पानी के टैंकर भेजे गए। पूरी रात की कड़ी मशक्कत के बाद आग सुबह पूरी तरह से बुझाई जा सकी। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, इस हादसे में फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है।