By: Arvind Mishra
Jan 09, 202612:13 PM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह नई तारीखों को चेक कर सकते हैं। इससे जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार आफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। परीक्षा की तारीखों में ये बदलाव परीक्षा की सिटी स्लिप जारी होने के बाद किया गया है। अब जेईई मेन की परीक्षाओं का आयोजन 21 जनवरी से 29 जनवरी, 2026 तक किया जाएगा।
परीक्षा की अवधि घटाई
पहले ये परीक्षा 21 जनवरी से लेकर 30 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब ये 29 जनवरी को खत्म होगी। यानी की परीक्षा की अवधि एक दिन कम कर दी गई है। हालांकि, एग्जाम की शुरुआत की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जान लें कब कौन-सा पेपर
पहला पेपर 21 जनवरी को होना है जिसमें (B.E/B.TECH) से जुड़े विषयों के पेपर होंगे। ये 21 से लेकर 28 तक चलेंगे। इसके बाद पेपर 2 (B.E/B.TECH) 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी को आयोजित होगी। वहीं, 29 जनवरी को पेपर 2 (A)और पेपर 2 (A) का आयोजन होगा।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
जेईई मेन की परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर के 12 बजे तक चलेगा। वहीं, दूसरा शिफ्ट दोपहर के 3 बजे से शाम के 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप