जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में चिनाब नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका, जिससे जम्मू जिले के अखनूर स्थित गरखल इलाके के एक गांव में लोग फंस गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक लोग बढ़ते जलस्तर के कारण फंसे हुए हैं।
By: Arvind Mishra
Sep 03, 202514 hours ago
श्रीनगर। स्टार समाचार वेब
जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में चिनाब नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका, जिससे जम्मू जिले के अखनूर स्थित गरखल इलाके के एक गांव में 40 लोग फंस गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक लोग बढ़ते जलस्तर के कारण फंसे हुए हैं। वहीं चौकी चौरा में रात दो बजे अचानक बादल फटने से सुमाह खड़ (नाला) भर गया, जिससे अखनूर के सुमाह, सुंगल, पंगयाडी, रामनगर कॉलोनी और बोमाल क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस गया। इस कारण स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ है। सुमाह में जेजेएम के तहत बनाए गए ट्यूबवेल की दीवार टूट गई है, जबकि अखनूर से गोपाला और पंगयाडी मुख्यमार्ग को जोड़ने वाली दोनों पुलियां भी टूट गई हैं। इस वजह से पंगयाडी और गोपाला गांव का संपर्क कट गया है, जिससे 400 लोग प्रभावित हुए हैं।
वहीं, दरिया चिनाब का जलस्तर 44 फीट था, जो अब घटकर 42 फीट हो गया है। चिनाब नदी के किनारे स्थित गड़खाल पंचायत के फत्तू कोटली क्षेत्र में फिर से जलमग्नता बढ़ गई है, जहां 25 लोग फंस गए। इसके अलावा, बोमाल, देवीपुर, भोरकैम्प, चक सिकंदर, मैरा और बंधवाल जैसे इलाके चिनाब नदी के किनारे पानी से घिरे हुए हैं। प्रशासन और राहत एजेंसियां फंसे हुए लोगों की मदद के लिए सक्रिय हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मदद पहुंचाने की मांग की है और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।