जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। डोडा जिले के भारत मार्ग पर एक टेंपों ट्रैवलर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। हालांकि मृतकों की अधिकृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
By: Arvind Mishra
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। डोडा जिले के भारत मार्ग पर एक टेंपों ट्रैवलर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। हालांकि मृतकों की अधिकृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। टेंपो का नंबर-जेके 064847 है। घटनास्थल पर कई लोगों के शव दिखाई दिए हैं। मौके पर एंबुलेंस और पुलिस सहित बचाव टीम ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को डोडा-बराथ मार्ग पर पोंडा क्षेत्र में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जब एक टेंपो ट्रैवलर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में करीब सात लोगों के मारे जाने की सूचना है। 10 से 15 लोग घायल हैं। हालांकि, मृतकों और घायलों की सही संख्या की पुष्टि अभी बाकी है। दुर्घटना के समय वाहन में कई यात्री सवार थे।
स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवकों द्वारा तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और अधिकारी पीड़ितों को निकालने और आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान समाप्त होने और पीड़ितों की पहचान पूरी होने के बाद और जानकारी साझा की जाएगी।