×

मेक्सिको : सुपरमार्केट में धमाके के बाद लगी आग, 23 की मौत

मेक्सिको के सोनारा राज्य की राजधानी हर्मोसिल्लो में एक स्टोर में आग और विस्फोट की घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा गैस के रिसाव से हुआ हो सकता है।

By: Sandeep malviya

Nov 02, 202510:29 PM

view1

view0

मेक्सिको : सुपरमार्केट में धमाके के बाद लगी आग, 23 की मौत

मेक्सिको। मेक्सिको के उत्तर-पश्चिमी राज्य सोनारा की राजधानी हर्मोसिल्लो में एक स्टोर में भीषण आग और विस्फोट की घटना हुई, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा शहर के डाउनटाउन इलाके में स्थित वाल्डोज स्टोर में हुआ। सोनारा के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक वीडियो में इस घटना की पुष्टि की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।

घायलों का इलाज जारी

राज्य के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो सालास चावेज ने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि मौतें विषाक्त गैसों के सांस द्वारा सेवन के कारण हुई हैं। उन्होंने कहा फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे लगे कि आग जानबूझकर लगाई गई थी, हालांकि किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना के बाद 12 घायलों को हर्मोसिल्लो के छह अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने जताया शोक

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने एक्सपर पोस्ट कर कहा मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस भयावह हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है। सरकार की राहत टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।

आग लगने के कारणों की जांच होगी

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोर पूरी तरह आग की लपटों में घिरा हुआ था। एक वीडियो में एक झुलसे व्यक्ति को स्टोर के बाहर गिरते हुए देखा गया, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।स्थानीय प्रशासन ने बताया कि दमकलकर्मियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

मेक्सिको : सुपरमार्केट में धमाके के बाद लगी आग, 23 की मौत

1

0

मेक्सिको : सुपरमार्केट में धमाके के बाद लगी आग, 23 की मौत

मेक्सिको के सोनारा राज्य की राजधानी हर्मोसिल्लो में एक स्टोर में आग और विस्फोट की घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा गैस के रिसाव से हुआ हो सकता है।

Loading...

Nov 02, 202510:29 PM

ओडेसा में रूस का ड्रोन हमला, दो की मौत

1

0

ओडेसा में रूस का ड्रोन हमला, दो की मौत

रूस और यूक्रेन दोनों ही एक-दूसरे की ऊर्जा संरचना पर निशाना साध रहे हैं, जिससे सर्दी की शुरूआत से पहले ही आम जनता पर संकट गहराता जा रहा है। यह संघर्ष अब सिर्फ सीमाओं पर नहीं, बल्कि बिजली, तेल और जीवन की बुनियादी सुविधाओं पर भी लड़ाई में बदल गया है।

Loading...

Nov 02, 202510:28 PM

 रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे कनाडा और फिलीपींस

1

0

 रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे कनाडा और फिलीपींस

कनाडा और फिलीपींस दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती आक्रामकता का सामना करने के लिए एक अहम रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं। इस समझौते के तहत दोनों देश संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगे और क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करेंगे। यह कदम फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसमें वह चीन की सेना से निपटने के लिए अन्य देशों के साथ रक्षा संबंध बढ़ा रहे हैं।  

Loading...

Nov 02, 20256:48 PM

नेपाल : कार्की ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की मुलाकात, पांच मार्च के आम चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

1

0

नेपाल : कार्की ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की मुलाकात, पांच मार्च के आम चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और सभी सात प्रांतों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की। 

Loading...

Nov 02, 20256:47 PM

आसियान बैठक :  संवाद से बनता है भरोसा, एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत

1

0

आसियान बैठक :  संवाद से बनता है भरोसा, एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत

कुआलालंपुर में आयोजित आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में मलेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद खालिद नोरदिन ने कहा कि 15 साल से संवाद, भरोसा और एकता ही आसियान की सबसे बड़ी ताकत रही है। उन्होंने साइबर हमलों, जलवायु संकट और गाजा मानवीय त्रासदी पर भी चिंता जताई।  

Loading...

Nov 01, 20256:00 PM