मध्यप्रदेश में सरकार की लाख सख्ती के बाद भी जिलों में घूसखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब चंबल अंचल के मुुरैना जिले में लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत के एक घूसखोर बाबू को रंगे हाथों पकड़ा है। यह बाबू एक रिटायर कर्मचारी से घूस की दूसरी किस्त ले रहा था।
By: Arvind Mishra
Oct 09, 2025just now
मुरैना। स्टार समाचार वेब
मध्यप्रदेश में सरकार की लाख सख्ती के बाद भी जिलों में घूसखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब चंबल अंचल के मुुरैना जिले में लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत के एक घूसखोर बाबू को रंगे हाथों पकड़ा है। यह बाबू एक रिटायर कर्मचारी से घूस की दूसरी किस्त ले रहा था। दरअसल, मुरैना जिल की पोरसा जनपद पंचायत में पदस्थ बाबू सतीश गोले अपने ही विभाग के रिटायर कर्मचारी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने पकड़ा है।
जनपद का बाबू सतीश गोले जून में रिटायर सहायक लेखाधिकारी तेजनारायण नवरिया से अर्जित अवकाशों का भुगतान करने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इस बात की शिकायत कर्मचारी ने लोकायुक्त से कर दी।
जहां शिकायत के सत्यापन के बाद गुरुवार को लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने बाबू सतीश गोले को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम आरोपी को पोरसा थाने ले गई, जहां आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया। तेज नारायण के मुताबिक बाबू 10 हजार रुपए पहले ले चुका है। उसने कुल 30 हजार रुपए मांगे गए थे। जिसमें पहली किस्त के रूप में दस हजार पहले और दूसरी किस्त के रूप में 20 हजार मांग रहा था।