×

नेपाल... झुकी सरकार, 20 की मौत... अब ओली के बदले सुर, कहा- हम बैन के पक्ष में नहीं

नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर पाबंदी के खिलाफ युवाओं के विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने से 20 लोगों की मौत हो गई। 347 घायल हो गए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई जगह झड़पें हुईं। काठमांडो में प्रदर्शनकारी संसद भवन परिसर में घुस गए और तोड़फोड़ की।

By: Arvind Mishra

Sep 09, 202510:12 AM

view12

view0

नेपाल... झुकी सरकार, 20 की मौत... अब ओली के बदले सुर, कहा- हम बैन के पक्ष में नहीं

हिंसा के बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने भी अपने सुर बदल लिए।

  • हिंसा के बाद नेपाली गृह मंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफा

  • नेपाल की तरह श्रीलंका और बांग्लादेश में हुए थे आंदोलन

  • सभी देशों में जेन-जी ने ही संभाली थी आंदोलन की कमान

काठमांडू। स्टार समाचार वेब

नेपाल में युवाओं ने अतीत में कई विद्रोहों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान विरोध प्रदर्शन श्रीलंका और बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के आंदोलन के समान है। श्रीलंका और बांग्लादेश में जेन-जी ने विद्रोह का नेतृत्व किया। नेपाल में भी प्रदर्शनकारियों ने सरकारी कार्यालयों में तोड़फोड़ की। आंदोलनकारियों की मांग भ्रष्टाचार की जांच और प्रतिबंधित इंटरनेट मीडिया की बहाली है। दरअसल, नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर पाबंदी के खिलाफ युवाओं के विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने से 20 लोगों की मौत हो गई। 347 घायल हो गए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई जगह झड़पें हुईं। काठमांडो में प्रदर्शनकारी संसद भवन परिसर में घुस गए और तोड़फोड़ की। विरोध प्रदर्शन पोखरा, बुटवल, भैरहवा, भरतपुर, इटाहारी और दमक तक फैल गया। हालात काबू में करने के लिए काठमांडो समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगाने के साथ सेना को तैनात करना पड़ा। बेकाबू हिंसा के बाद नेपाली गृह मंत्री रमेश लेखक को इस्तीफा दे दिया। लेकिन, देर रात नेपाल सरकार झुकी और सोशल मीडिया से प्रतिबंध हटा दिया।

ओली ने कहा-माहौल बनाएंगे

हिंसा के बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने भी अपने सुर बदल लिए। उन्होंने कहा कि मैं जेन-जी पीढ़ी के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। हमें विश्वास था कि हमारे बच्चे शांतिपूर्वक अपनी मांगों को उठाएंगे, लेकिन निहित स्वार्थों के कारण विरोध प्रदर्शन में घुसपैठ हुई। इस कारण उत्पन्न स्थिति के परिणामस्वरूप नागरिकों की जान का दुखद नुकसान हुआ है... सरकार सोशल मीडिया के इस्तेमाल को रोकने के पक्ष में नहीं थी और इसके इस्तेमाल के लिए माहौल सुनिश्चित करेगी।

15 दिनों में आएगी रिपोर्ट

ओली ने कहा कि इसके लिए लगातार प्रदर्शन करने की कोई जरूरत नहीं थी।  इस स्थिति को जारी नहीं रहने दिया जाएगा। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि आज की पूरी घटना और नुकसान, उसकी स्थिति और कारणों की जांच और विश्लेषण के लिए एक जांच समिति का गठन किया जाएगा। भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की सिफारिश करने के लिए 15 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट पेश की जाएगी।  

प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर छात्र-छात्राएं

सरकार विरोधी प्रदर्शन में ज्यादातर स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं हैं, जो यूनिफॉर्म में थे। उनके हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ नारे लिखे बैनर-पोस्टर थे। उन पर लिखा था, भ्रष्टाचार बंद करो, सोशल मीडिया नहीं। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाओ और युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ।

भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

भारत ने नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया है। सशस्त्र सीमा बल ने सतर्कता बढ़ा दी। भारतीय क्षेत्र में अशांति फैलने से रोकने के लिए नजर रखी जा रही है। सीमा चौकियों पर आने-जाने वालों की सघन चेकिंग हो रही है। भारत-नेपाल के बीच 1,751 किमी लंबी सीमा है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

ED ने 1xBet मामले में सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्त की, PMLA के तहत कार्रवाई

1

0

ED ने 1xBet मामले में सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्त की, PMLA के तहत कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet के प्रमोशन केस में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति PMLA के तहत अटैच की। युवराज सिंह, सोनू सूद समेत कई सेलिब्रिटीज से हुई थी पूछताछ। जानें पूरी कार्रवाई और आरोप।

Loading...

Nov 06, 20254:29 PM

बिहार: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की कार पर हमला: लखीसराय में फेंके गए गोबर और चप्पलें, RJD पर आरोप

1

0

बिहार: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की कार पर हमला: लखीसराय में फेंके गए गोबर और चप्पलें, RJD पर आरोप

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार विजय सिन्हा की गाड़ी पर लखीसराय में गोबर और चप्पलें फेंकी गईं। सिन्हा ने हमले के लिए RJD को जिम्मेदार ठहराया और प्रशासन पर सवाल उठाए। जानें चुनाव के दौरान हुई इस घटना का पूरा विवरण।

Loading...

Nov 06, 20254:21 PM

सावधान! प्रदूषण से गर्भ में पल रहे शिशु का भी घुट रहा दम

1

0

सावधान! प्रदूषण से गर्भ में पल रहे शिशु का भी घुट रहा दम

दरअसल, हाल ही में आईआईटी दिल्ली और अन्य प्रमुख संस्थानों द्वारा किए गए एक शोध में यह खुलासा हुआ है कि गर्भावस्था के दौरान पीएम 2.5 का स्तर बढ़ने से बच्चों के जन्म में समय से पहले पैदा होने और कम वजन के साथ जन्म लेने की संभावना बढ़ जाती है।

Loading...

Nov 06, 20251:05 PM

ट्रंप 60 बार बोले- भारत-पाकिस्तान के बीच जंग टैरिफ से सुलझाया

1

0

ट्रंप 60 बार बोले- भारत-पाकिस्तान के बीच जंग टैरिफ से सुलझाया

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मई में जो शांति बनी, वह उनकी सख्त चेतावनी के बाद संभव हुई। ट्रंप ने कहा- मैंने कहा, तुम दोनों परमाणु शक्ति वाले देश हो। अगर तुम युद्ध करते रहे, तो अमेरिका कोई सौदा नहीं करेगा। अगले ही दिन मुझे फोन आया कि दोनों देशों ने शांति कर ली है।

Loading...

Nov 06, 202511:17 AM

राहुल गांधी ने बोला झूठ... ब्राजील की मॉडल इंडिया में वोटिंग से हैरान

1

0

राहुल गांधी ने बोला झूठ... ब्राजील की मॉडल इंडिया में वोटिंग से हैरान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट की गड़बड़ी में जिस ब्राजीलियाई मॉडल का जिक्र किया था। अब उसका बयान आ गया है। हिन्दुस्तान से हजारों किलोमीटर दूर रहने वाली इस महिला का नाम लरिसा है। भारत में इस महिला की चर्चा उसके लिए आठवें आश्चर्य से कम नहीं है।

Loading...

Nov 06, 202510:19 AM