×

अब उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में ‘हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं’अभियान छेड़ेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के निर्देशों के अनुसार एक सितंबर से विशेष सड़क सुरक्षा अभियान -हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं शुरू किया जाएगा जो 30 सितंबर तक चलेगा। लखनऊ में बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह अभियान जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति के समन्वय से चलाया जाएगा।

By: Arvind Mishra

Aug 27, 20252:44 PM

view22

view0

अब उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में ‘हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं’अभियान छेड़ेगी योगी सरकार

उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति ने भी राज्यों को हेलमेट संबंधी नियम के अनुपालन को प्राथमिकता देने का परामर्श दिया है।

  • प्रदेश में एक से 30 सितंबर तक चलेगा अभियान

  • जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया जाएगा जागरुक

लखनऊ। स्टार समाचार वेब

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के निर्देशों के अनुसार एक सितंबर से विशेष सड़क सुरक्षा अभियान -हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं शुरू किया जाएगा जो 30 सितंबर तक चलेगा। लखनऊ में बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह अभियान जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति के समन्वय से चलाया जाएगा। सरकार का यह आदेश सभी यूपी के सभी 75 जिलों में लागू होगा। बयान के अनुसार, इस अवधि में पुलिस, राजस्व/जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारी प्रवर्तन की जिम्मेदारी निभाएंगे। सरकार ने आम लोगों से इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया है। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 129 दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य करती है और धारा 194 डी उल्लंघन पर दंड का प्रावधान करती है। उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति ने भी राज्यों को हेलमेट संबंधी नियम के अनुपालन को प्राथमिकता देने का परामर्श दिया है।

लक्षय-लोगों की सुरक्षा

राज्य सरकार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य दंडित करना नहीं बल्कि नागरिकों को कानून के अनुरूप और अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है। इससे पहले बीते वर्ष भी सरकार ने ऐसे ही निर्देश जारी करते हुए बिना हेलमेट चलने वालों को पेट्रोल देने से मना किया था। सरकार की कोशिश है कि इस अभियान के जरिए लोगों में दो पहिया वाहन से सफर करते हुए हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहित और जागरुक हों।

हेलमेट पहनना जीवन का सबसे सरल बीमा

परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने कहा-यह अभियान दंड नहीं, बल्कि सुरक्षा का संकल्प है। यह अभियान एक से 30 सितंबर तक चलेगा। सभी नागरिकों, पेट्रोल पंप संचालकों और तेल कंपनियों से अपील है कि वे इसमें पूर्ण सहयोग दें। हेलमेट पहले, ईंधन बाद में को नियम बनाएं, क्योंकि हेलमेट पहनना जीवन का सबसे सरल बीमा है।

 

COMMENTS (0)

RELATED POST

 मिस यूनिवर्स... मैक्सिको की फातिमा के सिर ताज

2

0

 मिस यूनिवर्स... मैक्सिको की फातिमा के सिर ताज

आज थाईलैंड के बैंकॉक में 2025 की मिस यूनिवर्स का फिनाले हो रहा है, जो भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ। मिस मेक्सिको को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला है। इसके साथ ही चौथा उपविजेता-कोटे डी आइवर फर्स्ट रनरअप थाईलैंड, सेकेंड रनरअप वेनेजुएला और थर्ड रनरअप फिलीपींस रहा।

Loading...

Nov 21, 202510:20 AM

राम मंदिर... ध्वजारोहण के निमंत्रण पत्र की पहली झलक आई सामने!

2

0

राम मंदिर... ध्वजारोहण के निमंत्रण पत्र की पहली झलक आई सामने!

राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की सुहागिन महिलाओं की कलश यात्रा के साथ शुरुआत हो गई। यह कलश यात्रा सरयू नदी के संत तुलसी घाट से राम मंदिर तक निकाली गई। इसमें सैकड़ों महिलाएं और वैदिक विद्यार्थी शामिल रहे। इधर, प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में 25 नवंबर को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं।

Loading...

Nov 21, 202510:04 AM

अवैध कोयला खनन...बंगाल-झारखंड में 40 ठिकानों पर छापा

2

0

अवैध कोयला खनन...बंगाल-झारखंड में 40 ठिकानों पर छापा

ईडी ने अवैध कोयला खनन और परिवहन मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। धनबाद में, कारोबारी एलबी सिंह ने अधिकारियों को घर में घुसने से रोकने के लिए अपने पालतू कुत्तों को छोड़ दिया।

Loading...

Nov 21, 20259:48 AM

भारत-पाक संघर्ष: US रिपोर्ट में दावा- मई युद्ध में पाकिस्तान ने भारत को हराया, चीन के हथियारों का इस्तेमाल

5

0

भारत-पाक संघर्ष: US रिपोर्ट में दावा- मई युद्ध में पाकिस्तान ने भारत को हराया, चीन के हथियारों का इस्तेमाल

यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन (USCC) की 800 पन्नों की रिपोर्ट ने मई में हुए भारत-पाक संघर्ष पर विवादास्पद दावा किया। रिपोर्ट में पाकिस्तान की सैन्य सफलता, चीनी हथियारों के उपयोग और खुफिया इंटेलिजेंस का जिक्र। कांग्रेस ने भारत सरकार से विरोध जताने की मांग की।

Loading...

Nov 20, 20255:28 PM

लाल किला विस्फोट: NIA ने पुलवामा, अनंतनाग से 4 मुख्य आरोपी दबोचे, अब तक 6 गिरफ्तार

3

0

लाल किला विस्फोट: NIA ने पुलवामा, अनंतनाग से 4 मुख्य आरोपी दबोचे, अब तक 6 गिरफ्तार

10 नवंबर के लाल किला विस्फोट मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर और यूपी से चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे कुल गिरफ्तारियों की संख्या छह हो गई है। 15 लोगों की मौत वाले इस आतंकी हमले की जांच तेज।

Loading...

Nov 20, 20255:01 PM