×

ओवल टेस्ट : रोमांचक मुकाबले में छह रन से जीता भारत, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

इंग्लैंड के लिए इस पारी में गस एटकिंसन ने सर्वाधिक पांच शिकार किए, जबकि जोश टंग ने तीन विकेट चटकाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाते हुए 23 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली।

By: Prafull tiwari

Aug 04, 20256:23 PM

view5

view0

ओवल टेस्ट : रोमांचक मुकाबले में छह रन से जीता भारत, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

नई दिल्ली। भारत ने 'केंनिग्टन ओवल' में खेले गए रोमांचक मुकाबले को 6 रन से अपने नाम किया। पांचवां टेस्ट जीतने के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की।  मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 224 रन ही बना सकी। इस पारी में करुण नायर ने 57 रन बनाए, लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।

इंग्लैंड के लिए इस पारी में गस एटकिंसन ने सर्वाधिक पांच शिकार किए, जबकि जोश टंग ने तीन विकेट चटकाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाते हुए 23 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 64 रन बनाए, जबकि हैरी ब्रूक ने 53 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट चटकाए, जबकि आकाश दीप ने एक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया।

दूसरी पारी में भारत 70 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा चुका था। यहां से यशस्वी जायसवाल ने आकाश दीप के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। जायसवाल ने 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 118 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने 66 रन की पारी खेली। इनके अलावा रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने अर्धशतक जमाए।

भारत की दूसरी पारी में जोश टंग ने पांच विकेट हासिल किए। गस एटकिंसन को तीन, जबकि जेमी ओवरटन को दो सफलताएं हाथ लगीं। इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला। जैक क्रॉली (14) और बेन डकेट (54) के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। कप्तान ओली पोप (27) जब आउट हुए, उस वक्त टीम तीन विकेट खोकर 106 रन बना चुकी थी। यहां से जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ 195 रन जोड़ते हुए टीम को जीत के करीब ला दिया। रूट ने 105 रन बनाए, जबकि ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली।

मुकाबले के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की दरकार थी, लेकिन 347 के स्कोर पर जेमी स्मिथ का विकेट निकालने के बाद भारत ने मैच में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 367 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा मैच जीतते हुए सीरीज में बराबरी कर ली। इंग्लैंड ने तीसरा मैच 22 रन के करीबी अंतर से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद चौथा मैच ड्रॉ रहा था।

COMMENTS (0)

RELATED POST

डब्ल्यूटीए फाइनल्स : स्वियाटेक को हराकर एनिसीमोव ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

1

0

डब्ल्यूटीए फाइनल्स : स्वियाटेक को हराकर एनिसीमोव ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

मुकाबले का दूसरा सेट भी काफी कड़ा रहा। एनिसीमोव ने तीसरे गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बचाकर अपनी सर्विस बचाई। दोनों ने 5-4 तक अपनी सर्विस बनाए रखी। स्वियाटेक के पांचवें सर्विस गेम में, अमेरिकी खिलाड़ी ने एक महत्वपूर्ण लेट ब्रेक का मौका भुनाया और मैच को बराबर करने के लिए सेट 6-4 से जीत लिया।

Loading...

Nov 06, 20256:09 PM

विश्व कप जीतने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भारतीय महिला टीम की मुलाकात

1

0

विश्व कप जीतने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भारतीय महिला टीम की मुलाकात

रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। टीम के लिए शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन की पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों में इतने ही रन बनाए।

Loading...

Nov 06, 20256:06 PM

'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए मंधाना, वोल्वार्ड्ट और गार्डनर का नाम शॉर्टलिस्ट  

1

0

'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए मंधाना, वोल्वार्ड्ट और गार्डनर का नाम शॉर्टलिस्ट  

मंधाना ने विश्व कप में अक्टूबर में खेले गए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रमश: 80, 88 और 109 रन की पारी खेली थी। इन तीनों पारियों के दम पर मंधाना का नाम अक्टूबर महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामित किया गया है।

Loading...

Nov 06, 20256:04 PM

टी20 सीरीज: स्पिनर्स का कमाल, चौथे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया 

1

0

टी20 सीरीज: स्पिनर्स का कमाल, चौथे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया 

ऑस्ट्रेलिया को 119 रन पर समेटने में भारतीय स्पिन गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। वाशिंगटन सुंदर ने 1.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 2 जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिए।

Loading...

Nov 06, 20256:01 PM

साउथ अफ्रीका टेस्ट: टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत उपकप्तान, आकाश दीप की वापसी | IND vs SA Test Squad, Schedule

1

0

साउथ अफ्रीका टेस्ट: टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत उपकप्तान, आकाश दीप की वापसी | IND vs SA Test Squad, Schedule

BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. शुभमन गिल कप्तान, ऋषभ पंत उपकप्तान. जानिए पूरी टीम, शेड्यूल और किसकी जगह हुई वापसी.

Loading...

Nov 05, 20256:41 PM