By: Gulab rohit
Aug 26, 20253 hours ago
पिपरिया पिपरिया नगर पालिका परिषद ने मंगलवार शाम को सांडिया रोड पर प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनी गणेश प्रतिमाओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान करीब 40 पीओपी मूर्तियां जब्त की गईं।
नगर पालिका के कर्मचारी फायर ब्रिगेड के साथ सांडिया रोड स्थित गणेश प्रतिमाओं की दुकानों पर पहुंचे। दुकानों का निरीक्षण कर पीओपी से बनी प्रतिमाएं जब्त कीं।
ओपी से बनी मूर्तियां पर्यावरण के लिए हानिकारक
सीएमओ आरपी नायक ने बताया कि पीओपी से बनी मूर्तियां पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं। ये प्रतिमाएं पानी में विसर्जन के बाद भी नष्ट नहीं होतीं। इससे जल प्रदूषण बढ़ता है। नपाध्यक्ष नीना नागपाल ने भी नागरिकों पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी निर्मित एको फ्रेंडली प्रतिमाओं के इस्तेमाल की अपील की है।
नपा की मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने और बेचने की अपील
नगर पालिका ने दुकानदारों से मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने और बेचने की अपील की है। साथ ही नागरिकों से भी मिट्टी की मूर्तियां खरीदने की अपील की। इस दौरान नगर पालिका के रूपेश मौर्य, यासीन खान, सौरभ श्रीवास्तव,ताहिर अली सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।