×

पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव : तुर्किये में बातचीत का दूसरा दौर  

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अधिकारी सीमा तनाव कम करने और अफगान धरती से होने वाली आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए आज इस्तांबुल में दूसरा दौर की बातचीत करेंगे। पाकिस्तान चाहता है कि टीटीपी और बीएलए जैसे आतंकियों पर ठोस कार्रवाई हो और इसके लिए एक सत्यापनीय निगरानी तंत्र बनाया जाए। यह बैठक कतर और तुर्किय की मध्यस्थता में हो रही है।

By: Sandeep malviya

Oct 25, 20255:55 PM

view2

view0

पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव : तुर्किये में बातचीत का दूसरा दौर  

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सीमा तनाव कम करने और अफगान जमीन से होने वाली आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए बातचीत का दूसरा दौर आज (शनिवार) तुर्किये के इस्तांबुल में होने जा रहा है। यह बैठक कतर और तुर्किये की मध्यस्थता में आयोजित की जा रही है। इससे पहले दोनों देशों के बीच बातचीत का पहला दौर 19 अक्तूबर को दोहा (कतर) में हुआ था, जिसके बाद सीमा पर अस्थायी शांति बहाल हुई थी। उस बैठक में दोनों पक्षों ने सहमति जताई थी कि अगली वार्ता 25 अक्तूबर को इस्तांबुल में होगी, ताकि आपसी सुरक्षा चिंताओं को सुलझाने की दिशा में बातचीत आगे बढ़ाई जा सके।

क्या चाहता है पाकिस्तान?

बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने शुक्रवार को पुष्टि की कि तय कार्यक्रम के अनुसार वार्ता होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि आतंकी गतिविधियों की निगरानी के लिए एक ठोस और सत्यापनीय निगरानी तंत्र बनाया जाए, ताकि अफगानिस्तान की धरती से पाकिस्तान पर हो रहे हमलों को रोका जा सके और निर्दोष लोगों की जानें बचाई जा सकें। अंद्राबी ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और क्षेत्र में शांति व स्थिरता चाहता है। हमारा मकसद तनाव बढ़ाना नहीं है। उन्होंने अफगान तालिबान प्रशासन से आग्रह किया कि वे आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें, विशेष रूप से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के खिलाफ।

शांति की राह में अहम कदम

हालांकि इन सबके बीच पहली दोहा बैठक को पाकिस्तान ने शांति की दिशा में पहला सकारात्मक कदम बताया था और कतर व तुर्किये के रचनात्मक सहयोग की सराहना की थी। ऐसे में अब नजरें इस्तांबुल बैठक पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली और आतंकवाद पर संयुक्त कार्रवाई को लेकर कठोर फैसले लिए जा सकते हैं।

अफगानिस्तान भी बैठक को लेकर तैयार

वहीं अफगान अंतरिम सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने भी इस्तांबुल वार्ता की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अफगान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह मंत्रालय के उपमंत्री मौलवी रहमतुल्लाह नजीब करेंगे। मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बाकी बचे मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी।

तालिबान कब्जे के बाद बढ़े हमले

गौरतलब है कि अगस्त 2021 में तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमलों की नई लहर देखी जा रही है। पाकिस्तान का आरोप है कि टीटीपी के आतंकियों को अफगान धरती से हमला करने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन अफगान प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। दोनों देशों के बीच 2,611 किलोमीटर लंबी ड्यूरंड रेखा को लेकर भी विवाद जारी है। अफगानिस्तान इसे आधिकारिक सीमा नहीं मानता, जिससे अक्सर सीमा झड़पें और गोलीबारी की घटनाएं होती हैं।

COMMENTS (0)

RELATED POST

यूएन की दो टूक- इमरान की एकांत कैद और अमानवीय हिरासत करो खत्म

यूएन की दो टूक- इमरान की एकांत कैद और अमानवीय हिरासत करो खत्म

यूनाइटेड नेशंस (यूएन) की टॉर्चर पर विशेष दूत एलिस जिल एडवर्ड्स ने पाकिस्तान सरकार से पूर्व पीएम इमरान खान की एकांत कैद और अमानवीय हिरासत की स्थिति तुरंत खत्म करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यह हालात टॉर्चर या अमानवीय व्यवहार के बराबर हो सकते हैं।

Loading...

Dec 13, 202510:27 AM

वेनेजुएला टैंकर जब्ती: रूस ने मादुरो को दिया खुला समर्थन, अमेरिका से बढ़ा तनाव

वेनेजुएला टैंकर जब्ती: रूस ने मादुरो को दिया खुला समर्थन, अमेरिका से बढ़ा तनाव

अमेरिकी नौसेना द्वारा वेनेजुएला का तेल टैंकर जब्त करने पर तनाव चरम पर है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मादुरो की संप्रभुता की रक्षा के लिए 'निरपेक्ष समर्थन' व्यक्त किया है, जबकि अमेरिका ने नार्को-आतंकवाद का आरोप लगाया है।

Loading...

Dec 12, 20253:47 PM

ट्रंप का C5 सुपर क्लब प्रस्ताव: भारत, रूस, चीन के साथ नया भू-राजनीतिक गठबंधन

ट्रंप का C5 सुपर क्लब प्रस्ताव: भारत, रूस, चीन के साथ नया भू-राजनीतिक गठबंधन

'पॉलिटिको' की रिपोर्ट: राष्ट्रपति ट्रंप G7 को दरकिनार कर अमेरिका, रूस, चीन, भारत और जापान को शामिल कर 'कोर फाइव' (C5) सुपर क्लब बनाना चाहते हैं। इसका उद्देश्य पूर्वी एशिया में शक्ति संतुलन और भारत को वैश्विक भूमिका देना है, पर यूरोप इससे चिंतित है।

Loading...

Dec 12, 20253:31 PM

बांग्लादेश चुनाव 2025: 13वें संसदीय चुनाव और राष्ट्रीय जनमत संग्रह कार्यक्रम की घोषणा जल्द

बांग्लादेश चुनाव 2025: 13वें संसदीय चुनाव और राष्ट्रीय जनमत संग्रह कार्यक्रम की घोषणा जल्द

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने 13वें संसदीय चुनाव और जुलाई राष्ट्रीय चार्टर 2025 पर जनमत संग्रह के कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र करने की जानकारी दी। राजनीतिक गतिविधियां तेज, लेकिन विश्लेषकों ने निष्पक्षता और लोकतंत्र की चुनौतियों पर चिंता जताई है।

Loading...

Dec 11, 20255:59 PM

थाईलैंड-कंबोडिया युद्धविराम टूटा: 21 की मौत, ट्रंप की मध्यस्थता पेशकश पर थाईलैंड का इनकार

थाईलैंड-कंबोडिया युद्धविराम टूटा: 21 की मौत, ट्रंप की मध्यस्थता पेशकश पर थाईलैंड का इनकार

थाईलैंड और कंबोडिया सीमा पर भीषण लड़ाई फिर शुरू; नागरिकों सहित 21 हताहत। जुलाई का युद्धविराम टूटा। यूनेस्को ने प्रीह विहार मंदिर पर चिंता जताई। ट्रंप ने मध्यस्थता की पेशकश की, लेकिन थाईलैंड ने तुरंत बातचीत से किया इनकार।

Loading...

Dec 11, 20255:37 PM