अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य के गवर्नर ने राज्य में आपातकाल घोषणा की है। दरअसल, एक बड़ी पाइपलाइन में रिसाव के कारण सिएटल-टकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जेट ईंधन की सप्लाई रुक गई है। हवाई उड़ानें बाधित न हो, इसलिए गवर्नर बॉब फर्ग्युसन ने यह फैसला लिया है।
By: Sandeep malviya
Nov 20, 20256:08 PM
वॉशिंगटन। वॉशिंगटन राज्य के गवर्नर बॉब फर्ग्युसन ने बुधवार को आपातकाल घोषित कर दिया है। वजह है, एक बड़ी पाइपलाइन में रिसाव, जिसकी वजह से सिएटल-टकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जेट ईंधन की सप्लाई रुक गई है। अगर तुरंत अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए गए, तो एयरपोर्ट की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
एयरपोर्ट पर ईंधन समय पर पहुंचाने के लिए फैसला
गवर्नर के आदेश के बाद अब ट्रकों की तरफ से जेट ईंधन लाने-ले जाने में ड्राइवरों के घंटों से जुड़े राज्य के नियम अस्थायी तौर पर ढीले कर दिए गए हैं। यह कदम सिर्फ इसलिए उठाया गया है ताकि पर्याप्त ईंधन समय पर एयरपोर्ट पहुंचता रहे। साथ ही, सरकार ने बताया कि सुरक्षित ड्राइविंग के नियम लागू रहेंगे, ताकि कोई जोखिम न हो।
11 नवंबर को ओलंपिक पाइपलाइन में रिसाव मिला
दरअसल, 11 नवंबर को सिएटल के उत्तर में, एवरेट और स्नोहोमिश के बीच ओलंपिक पाइपलाइन में रिसाव पाया गया। पाइपलाइन आॅपरेटर बीपी पाइपलाइन्स उत्तरी अमेरिका ने राज्य और संघीय एजेंसियों को सूचना देकर साफ-सफाई और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। लेकिन यह साफ नहीं है कि पाइपलाइन कब तक पूरी तरह चालू हो पाएगी।
एयरपोर्ट के पास फिलहाल बहुत सीमित ईंधन
गवर्नर कार्यालय ने चेतावनी दी है कि अगर शनिवार तक सप्लाई बहाल नहीं हुई, तो एयरपोर्ट की गतिविधियां 'काफी प्रभावित' हो सकती हैं। एयरपोर्ट के पास फिलहाल बहुत सीमित ईंधन मौजूद है। इसी वजह से पिछले हफ्ते से आने वाली उड़ानों को कहा जा रहा है कि वे प्रस्थान स्थल पर ही टैंकों को पूरा भरकर आएं।
करीब 400 मील लंबी ओलंपिक पाइपलाइन वॉशिंगटन और ओरेगन में पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन और अन्य पेट्रोलियम उत्पाद पहुंचाने का मुख्य जरिया है। कैस्केड पर्वत के पश्चिमी हिस्से में अधिकांश ईंधन इन्हीं पाइपलाइन टर्मिनलों से वितरण होता है। फिलहाल, मरम्मत जारी है और राज्य सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है।