इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया ने रविवार को सीए मई सत्र के फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के माध्यम से आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
By: Arvind Mishra
Jul 06, 20258 hours ago
इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया ने रविवार को सीए मई सत्र के फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के माध्यम से आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीए फाउंडेशन परीक्षा में इस बार कुल 82,662 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,474 ने सफलता प्राप्त की, जिससे कुल पास प्रतिशत 15.09 प्रतिशत रहा। लिंग के आधार पर देखें तो पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 43,389 थी, जिनमें से 7,056 सफल हुए और उनका पास प्रतिशत 16.26 प्रतिशत रहा। वहीं, महिला उम्मीदवारों की संख्या 39,273 रही, जिनमें से 5,418 ने परीक्षा उत्तीर्ण की और उनका पास प्रतिशत 13.80 प्रतिशत दर्ज किया गया। परीक्षा देशभर के 551 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। इस बार भोपाल को 52 सीए मिले हैं। वहीं, नेही अग्रवाल ने सीएम फाइन में 410 अंक के साथ सिटी टॉप किया है। भोपाल से सीए फाइनल के दोनों ग्रुप का एग्जाम 218 बच्चों ने दिया था। इनमें से 37 सफल हुए हैं। यानी, यह सभी अब सीए बन गए हैं। इनके अलावा सीए फाइनल के ग्रुप-1 में 260 कैंडिडेट्स में से 53 ने और ग्रुप 2 में 100 कैंडिडेट्स में से 22 ने एग्जाम क्लियर किया है।
सीए फाइनल परीक्षा परिणाम-2025 में इस बार ग्रुप-प्रथम में कुल 66,943 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से केवल 14,979 परीक्षार्थी ही सफल हो पाए। इस प्रकार ग्रुप-प्रथम का पास प्रतिशत 22.38 प्रतिशत रहा। वहीं, ग्रुप-द्वितीय में 46,173 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,204 ने परीक्षा पास की और इस ग्रुप का पास प्रतिशत 26.43 प्रतिशत रहा। वहीं उन उम्मीदवारों की बात करें जिन्होंने दोनों ग्रुप की परीक्षा एक साथ दी, उनकी संख्या 29,285 थी। इनमें से केवल 5,490 परीक्षार्थी ही दोनों ग्रुप में सफल हो पाए, जिससे इस श्रेणी का पास प्रतिशत 18.75 प्रतिशत रहा।
मई 2025 की सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के समूह-क में कुल 97,034 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें से 14,232 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए। इसका पास प्रतिशत 14.67 ा्रतिशत रहा, जो पिछले वर्षों के औसत के आसपास है। वहीं समूह- सेकंड में 72,069 परीक्षार्थियों में से 15,502 ने सफलता प्राप्त की, जिससे इस समूह का पास प्रतिशत 21.51 ा्रतिशत रहा, जो समूह-क की तुलना में बेहतर है। दोनों समूहों में कुल 38,029 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, लेकिन इनमें से केवल 5,028 ही दोनों ग्रुप में सफल हो सके। इसका मतलब है कि सिर्फ 13.22 प्रतिशत छात्र ही दोनों समूहों में पास हो पाए।
सीए फाइनल परीक्षा में मुंबई के राजन काबरा ने एआईआर-1 हासिल किया। वहीं सीए इंटरमीडिएट में भी मुंबई की ही दिशा आशीष गोखरू ने टॉप रैंक प्राप्त की। सीए फाउंडेशन परीक्षा में गाजियाबाद की वृंदा अग्रवाल ने आॅल इंडिया रैंक 1 हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में देशभर के होनहार विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस वर्ष एआईआर 1 का खिताब दिशा गोखरू ने प्राप्त किया है, जिन्होंने सर्वोच्च अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। एआईआर 2 पर देवीदान यश संदीप रहे, जबकि एआईआर 3 की रैंक साझा रूप से यामिश जैन और निलय डांगी को प्राप्त हुई।
नाम रैंक
नेही अग्रवाल 410
चेतन साहू 375
अभिषेंक रघुवंशी 373
दिपांशी मित्तल 371
प्राची जैन 364
ईशान मुकेश मंगल ने सीए फाउंडेशन में 318 अंक के साथ सिटी टॉप किया है। ईशान ने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे पिता मुकेश मंगल और माता ज्योति मंगल का अहम योगदान है। उन्होंने 12वीं कक्षा 98 फीसदी अंकों के साथ पास की है। बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होते ही, सीए फाउंडेशन परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।