हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में उठापटक देखने को मिली। शुरू में शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की। फिर यह लाल निशान पर पहुंच गया। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही इसने वापसी की और उछलकर हरे निशान पर आ गया।
By: Arvind Mishra
Aug 11, 20254 hours ago
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में उठापटक देखने को मिली। शुरू में शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की। फिर यह लाल निशान पर पहुंच गया। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही इसने वापसी की और उछलकर हरे निशान पर आ गया। दरअसल, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 80,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है, ये 24,400 के ऊपर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। एसबीआई, एनटीपीसी और ट्रेंट के शेयर्स 1 फीसदी चढ़े हैं। आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व में मामूली गिरावट है।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 15 में गिरावट है। एनएसई के पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.5 प्रतिशत की तेजी है। आॅटो, मेटल, रियल्टी और फार्मा भी ऊपर हैं। आईटी, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट है।
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.16 प्रतिशत चढ़कर 3,215 पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई आज बंद है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.21 प्रतिशत ऊपर 24,911 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51 प्रतिशत चढ़कर 3,653 पर कारोबार कर रहा है।