मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 410.35 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 59,052.55 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 191.50 अंक या 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,954.95 पर था।
By: Prafull tiwari
Jul 14, 20251 hour ago
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा। लार्जकैप में बिकवाली देखी गई, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी हुई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 247.01 अंक या 0.30 प्रतिशत कम होकर 82,253.46 और निफ्टी 67.55 अंक या 0.27 प्रतिशत कमजोर होकर 25,082.30 पर बंद हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 410.35 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 59,052.55 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 191.50 अंक या 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,954.95 पर था। सेक्टोरल आधार पर ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), टाइटन, आईटीसी, सन फार्मा, एमएंडएम, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स थे। एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे।
पीएल कैपिटल के विक्रम कसात ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार कमजोर कॉरपोरेट आय और वैश्विक ट्रेड की चिंताओं के कारण कमजोर बंद हुए। वैश्विक संकेतों, आय रिपोर्टों और विदेशी पूंजी प्रवाह के चलते आने वाले सप्ताह में बाजार में लगातार अस्थिरता देखने को मिल सकती है और आईटी सेक्टर में भी कमजोरी बनी रह सकती है, लेकिन शेयर-विशिष्ट गतिविधियां कुछ सहारा दे सकती हैं।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि निवेशक भारत और अमेरिका दोनों से सीपीआई डेटा का इंतजार कर रहे हैं, जिसके कारण बाजार पर दबाव देखा गया। भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला था। सुबह 9:36 पर सेंसेक्स 375 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,131 और निफ्टी 95 अंक या 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,054 पर था।