ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले रूख के बावजूद सोमवार को शेयर बाजार घरेलू बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को मामूली गिरावट के साथ खुले. निफ्टी पर सन फार्मा, लाइफ इंश्योरेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड कॉर्प, टाइटन कंपनी के शेयर फायदे में रहे।
By: Arvind Mishra
Jul 14, 20254 hours ago
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही यह लाल निशान पर पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। दरअसल, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार को सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 82,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट है, ये 25,055 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 नीचे हैं। बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर्स 1.5 प्रतिशत तक गिरे हैं। टाइटन, सनफार्मा और पावर ग्रिड में मामूली तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 गिरकर कारोबार कर रहे हैं। ठरए के आईटी, मीडिया, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में 1 प्रतिशत तक की गिरावट रही। बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स चढ़े हैं।
बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी पर कई चीजों का असर दिख सकता है, जिनमें जून 2025 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा यूरोपीय यूनियन और मेक्सिको पर 30 परसेंट टैरिफ लगाने का फैसला, चीन के जून के व्यापार आंकड़े, एचसीएलटेक के पहली तिमाही के नतीजे, संस्थागत निवेश के रुझान, प्राथमिक बाजार की गतिविधियां और कमजोर वैश्विक संकेत शामिल हैं।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.25 प्रतिशत नीचे 39,470 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.094 प्रतिशत चढ़कर 3,179 पर कारोबार कर रहे हैं। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.043 प्रतिशत चढ़कर 24,150 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.43 प्रतिशत ऊपर 3,525 पर बंद हुआ।