हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में उठापटक देखने को मिली। घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, लेकिन थोड़ी देर बाद ही इसमें गिरावट दिखाई दी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 148.68 अंक गिरकर 81,609.05 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 67.55 अंक गिरकर 24,900.85 अंक पर आ गया।
By: Arvind Mishra
Jul 21, 202511:45 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में उठापटक देखने को मिली। घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, लेकिन थोड़ी देर बाद ही इसमें गिरावट दिखाई दी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 148.68 अंक गिरकर 81,609.05 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 67.55 अंक गिरकर 24,900.85 अंक पर आ गया। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी करेंसी की मजबूती और भारतीय शेयर बाजार के नकारात्मक रुझान की वजह से सोमवार को भारतीय रुपए में कमजोरी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया 20 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले 86.36 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि रुपए में गिरावट जारी रही और नकारात्मक रुख के साथ अमेरिकी डॉलर की तुलना में 86.27 के स्तर पर आकर खुला।
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन यानी शुक्रवार को रुपये में 4 पैसे की गिरावट आयी थी और ये अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.16 के स्तर पर आकर बंद हुआ था। दूसरी तरफ छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दशार्ने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत नीचे गिरकर 98.46 पर आ गया है।
शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआत में ही सेंसेक्स 155.73 अंक नीचे फिसलकर 81,602.00 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 63.55 अंक फिसलकर 24,904.85 अंक पर रहा। हालांकि, बाद में सेंसेक्स में तेजी दिखी और सुबह करीब 11 बजे रिकवरी करते हुए 300 अंक तक ऊपर उछला। जबकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.95 प्रतिशत नीचे गिरा। इसके बाद एक्सिस बैंक 1.72 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 1.17 प्रतदिशत और इन्फोसिस के शेयर 1.04 प्रतिशत नीचे गिर गए।
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.48% ऊपर 3,203 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.28% ऊपर 24,895 पर कारोबार कर रहा है।18 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.32% नीचे 44,484 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.048% चढ़कर 20,896 पर और S&P 500 फ्लैट 6,297 पर बंद हुए।