सोना-चांदी का भाव एक बार फिर आसमान पर पहुंच गया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर खुलने के साथ ही चांदी की कीमत 3500 रुपए से ज्यादा उछल गई और अपने नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई।
By: Arvind Mishra
Dec 01, 202512:07 PM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
सोना-चांदी का भाव एक बार फिर आसमान पर पहुंच गया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर खुलने के साथ ही चांदी की कीमत 3500 रुपए से ज्यादा उछल गई और अपने नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई। सिर्फ चांदी ही नहीं, बल्कि सोने का वायदा भाव भी 1200 रुपए से ज्यादा चढ़ गया। सबसे पहले बात करते हैं चांदी की कीमत के बारे में, तो एक बार फिर तूफानी तेजी से भागती नजर आ रही है। एमसीएक्स पर कारोबारी की शुरुआत होने पर ये कीमती धातु अपने पिछले बंद 1,74,981 रुपए प्रति किलो की तुलना में चढ़कर 1,76,452 रुपए पर खुली। इसके बाद वायदा कारोबार में ये तेज रफ्तार से भागने लगी और 15 मिनट के कारोबार के दौरान ही 1,78,489 रुपए के नए हाई लेवल पर जा पहुंची। इस हिसाब से चांदी 3,508 रुपए प्रति किलो तक महंगी हो गई।
सोना में भी तगड़ा उछाल
बात सोना भाव की करें, तो ये पीली धातु भी चांदी से कम नजर नहीं आ रही है। 5 फरवरी की एक्सपायरी वाला गोल्ड प्राइज खुलने के साथ ही चढ़ गया और 1,30,794 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता हुआ नजर आया। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोना 1,29,504 रुपए पर क्लोज हुआ था। यानी एक झटके में सोना 1290 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया।
अभी भी हाई से इतना सस्ता सोना
भले ही सोने की कीमतों में फिर से तेज उछाल देखने को मिल रहा है, लेकिन सोना अभी भी अपने लाइफ टाइम हाई लेवल से काफी नीचे बना हुआ है। एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने का आल टाइम हाई लेवल 1,34,024 रुपए प्रति 10 ग्राम है। सोमवार को आए ताजा उछाल के बाद भी ये इस स्तर से अभी भी 4000 रुपए सस्ता मिल रहा है।