मुरैना में चारा काट रही थी युवती; तीन जगह इलाज कराने पर भी नहीं बच सकी जान
By: Gulab rohit
Oct 26, 2025just now
मुरैना। मुरैना की सबलगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत बामसौली के नाऊडांडा गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मवेशियों के लिए चारा काट रही 18 वर्षीय युवती को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान भारती कुशवाह, पिता होरीलाल कुशवाह निवासी नाऊडांडा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुबह भारती अपने घर पर मवेशियों के लिए हरा चारा काट रही थी। उसी चारे में एक सांप भी छिपा हुआ था। जैसे ही उसने चारा काटने के लिए मशीन चलाई, सांप भी उसमें फंस गया और तीन टुकड़ों में कट गया।
कटने के बाद सांप के हिस्से उसी हरे चारे में गिर गए। जब भारती ने अगला चारा उठाया तो सांप के सिर वाला हिस्सा जिंदा था, जिसने उसे हाथ में काट लिया।
तीन गांवों में कराया इलाज, नहीं बच सकी जान
सांप के काटने के बाद युवती की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने पहले गांव में ही स्थानीय झाड़फूंक व देशी इलाज कराया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद परिजन उसे श्यामन गांव और फिर नेपरी गांव लेकर गए, पर वहां भी सुधार नहीं हुआ। अंत में जब हालत गंभीर हो गई तो उसे सबलगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
शासन से सहायता का प्रस्ताव भेजा जाएगा
रामपुर थाना प्रभारी राममंत्र गुप्ता ने बताया कि नाऊडांडा गांव में सांप के काटने से युवती की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि शासन को आर्थिक सहायता के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि पीड़ित परिवार को नियम अनुसार मदद मिल सके। सबलगढ़ क्षेत्र में पिछले कुछ सप्ताहों में खेतों और घरों के आसपास सांप निकलने के कई मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में नमी बढ़ने और खेतों में चारे की भरमार होने से सांप खुले स्थानों पर आ जाते हैं।