Star Morning...Air India crash report reaches Aviation Ministry...Second accused in Khemka murder case killed in police encounter
By: Star News
Jul 09, 20251:00 AM
नमस्कार,
'स्टार सुबह'... ( 09 जुलाई 2025) हर सुबह वह खबरें आपके लिए लेकर आएगा, जो परदेश, देश और आपसे जुड़ी होंगी। खबरों का सफरनामा शुरू करने से पहले यह जरूर कहूंगा... हर सुबह एक खाली स्लेट की तरह है, जिस पर हम जो चाहे वह लिख सकते हैं, लेकिन जो हमारे आसपास घट रहा होता है, उससे केवल रू-ब-रू हो सकते हैं..
नई दिल्ली. एअर इंडिया क्रैश की प्रारंभिक रिपोर्ट विमानन मंत्रालय को सौंप दी गई है। ये रिपोर्ट करीब चार सप्ताह के बाद आई है। एएआईबी ने एयर इंडिया 171 विमान दुर्घटना पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है। विस्तार से पढ़िए..
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण गैंग चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। ये कोठी अवैध तरीके से बनाई गई थी। यह वही कोठी है जिसमें छांगुर बाबा अपने गैंग के लोगों के साथ रहता था और यहीं से अपने काले साम्राज्य का संचालन करता था। विस्तार से पढ़िए..
पुलिस मुठभेड़ में खेमका हत्याकांड का दूसरा आरोपी ढेर
पटना. बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के दूसरे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ करने गई थी लेकिन वह पुलिसकर्मियों पर ही गोलीबारी करने लगा। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली उसे लगी। जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद पटना में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। विस्तार से पढ़िए..
इंदौर. इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाले विमान की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर करानी पड़ी। उड़ान भरने के बाद ही विमान में फॉल्स अलार्म के संकेत आने लगे। इसके बाद पायलेट ने इंदौर एटीसी को आपात लैंडिंग की सूचना दी। विमान फिर इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा और उसकी जांच की गई। सुरक्षा कारणों से इंदौर-रायपुर उड़ान निरस्त कर दी गई। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बालाघाट, मंडला, सिवनी, इटारसी और कटनी समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। अनूपपुर में पुल टूटने से कार बह गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में दरमियानी रात 3 बजे धर्मशाला की दीवार ढह गई। विस्तार से पढ़िए....
चलते-चलते...
छल,कपट और फरेब उतना ही करना चाहिए,"जितना भुगतने की शक्ति हो" क्योंकि "कर्म किसी को भी नहीं छोड़ता...