आज (11 अगस्त 2025) के खबरों के सफरनामे बात चीन के टॉप डिप्लोमै की, जो हिरासत में है. कर्नाटक को प्रधानमंत्री के हाथों से मिली सौगातों की... राहुल के चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चे की.... जानेंगे कहां कहा, थल सेना अध्यक्ष ने, हम शतरंज खेल रहे थे और पाक की नापाक चाल पिट रही थीं. मध्यप्रदेश को मिली बड़ी सौगात की।
By: Ajay Tiwari
Aug 11, 20255 hours ago
नमस्कार
स्टार सुबह में आपका स्वागत है। आज (11 अगस्त 2025) के खबरों के सफरनामे बात चीन के टॉप डिप्लोमै की, जो हिरासत में है. कर्नाटक को प्रधानमंत्री के हाथों से मिली सौगातों की... राहुल के चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चे की.... जानेंगे कहां कहा, थल सेना अध्यक्ष ने, हम शतरंज खेल रहे थे और पाक की नापाक चाल पिट रही थीं. मध्यप्रदेश को मिली बड़ी सौगात की।
हिरासत में चीन का टॉप डिप्लोमैट जियानचाओ
बिजिंग. जिंग।चीन के सियासी गलियारों में हलचल तेज है। राजनयिक लियू जियानचाओ को जुलाई के अंत में एक विदेशी दौरे से लौटने के बाद बीजिंग में अधिकारियों ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई उस वक्त हुई है, जब वो हाल के वर्षों में चीन की विदेश नीति के सबसे सक्रिय चेहरों में से एक बन चुके थे। विस्तार से पढ़िए...
बेंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे। भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाला बेंगलुरु लंबे ट्रैफिक जाम के लिए भी मशहूर है। ऐसे में पीएम मोदी ने बेंगलुरु को नई मेट्रो लाइन के रूप में खास सौगात दी है। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोट चोरी के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी है। इसके लिए उन्होंने एक वेबसाइट लॉन्च की है और लोगों से चुनाव में चल रही कथित गड़बड़ी के खिलाफ कैंपेन में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आईआईटी मद्रास में भारतीय सेना अनुसंधान प्रकोष्ठ अग्निशोध का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा ऑपरेशन सिंदूर में हम शतरंज खेल रहे थे और पाकिस्तान की हर नापाक चाल पिट रही थीं। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. मध्य प्रदेश को रेल कोच इकाई की बड़ी सौगात प्राप्त हुई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रायसेन के उमरिया गांव में ब्रह्मा परियोजना का भूमिपूजन किया। रायसेन के ग्राम उमरिया में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1800 करोड़ की लागत से बनने वाली ब्रह्मा परियोजना से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिलों को लाभ होगा। इन जिलों के तकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। विस्तार से पढ़िए...
गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इंदौर के अपर कलेक्टर की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में अधिकारी समेत परिवार के सात लोग घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर है। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. मध्यप्रदेश में आपात सेवाओं के लिए एक दशक सक्रिय डायल-100 सेवा अब इतिहास बनने जा रही है। सरकार ने इसे 15 अगस्त 2025 से बंद करने का निर्णय लिया है। इसकी जगह अब डायल-112 सेवा शुरू की जा रही है, जो तकनीकी रूप से अधिक उन्नत और तेज रिस्पॉन्स देने वाली होगी। डायल-112 सेवा पहले से ही हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में सफलतापूर्वक चलाई जा रही है। विस्तार से पढ़िए...
चलते-चलते...
कुत्ते भी रोटी के लिए झगड़ते हैं, पर एक के मुंह में रोटी पहुंच जाए तो झगड़ा खत्म होता है लेकिन आदमी में ऐसा नहीं होता।
- हरि शंकर परसाई