'स्टार सुबह'... ( 02 जुलाई 2025) हर सुबह वह खबरें आपके लिए लेकर आएगा, जो परदेश, देश और आपसे जुड़ी होंगी।
By: Star News
Jul 02, 20251:00 AM
नमस्कार,
'स्टार सुबह'... ( 02 जुलाई 2025) हर सुबह वह खबरें आपके लिए लेकर आएगा, जो परदेश, देश और आपसे जुड़ी होंगी। खबरों का सफरनामा शुरू करने से पहले यह जरूर कहूंगा... हर सुबह एक खाली स्लेट की तरह है, जिस पर हम जो चाहे वह लिख सकते हैं, लेकिन जो हमारे आसपास घट रहा होता है, उससे केवल रू-ब-रू हो सकते हैं..
हैदराबाद. तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। फैक्ट्री से 31 शव बरामद किए गए हैं। वहीं, अस्पताल में 3 लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा घायल हैं। फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में विस्फोट हुआ था। विस्तार से पढ़िए...
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत
चैन्नई. तमिलनाडु में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास चिन्ना कमानपट्टी गांव की एक पटाखा फैक्टरी में हुआ। विस्तार से पढ़िए..
मंडी. हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोगों के बह जाने की आशंका है। कांगड़ा जिले में मनुनी खड्ड से दो शव बरामद किए गए हैं। जबकि इंदिरा प्रियदर्शिनी जलविद्युत परियोजना स्थल के पास एक श्रमिक कॉलोनी में रह रहे 15-20 श्रमिकों के बह जाने की आशंका है। विस्तार से पढ़िए..
कैबिनेट: एमपी में अब ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान
भोपाल. सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान के सफल आयोजन के लिए सभी मंत्रियों को बधाई दी। राज्य सरकार एक बगिया मां के नाम से नई योजना प्रारंभ करने जा रही है। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. मध्यप्रदेश की पीएचई विभाग की मंत्री संपतिया उईके पर 1000 करोड़ कमीशन लेने के आरोप लगे हैं। इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने ही विभाग की मंत्री के खिलाफ जांच बैठा दी है। हालांकि खुद मंत्री संपतिया उईके ने इस मामले में अपनी सफाई दी है। विस्तार से पढ़िए..
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता...चिंता भविष्य नहीं बदल सकती... इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही परम सुख है...✍️