घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को हरियाली लौटी। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 337.83 अंक चढ़कर 82527 .17 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 91.3 अंक बढ़कर 25,182 अंक पर आ गया।
By: Arvind Mishra
Jul 22, 202511:10 AM
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को हरियाली लौटी। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 337.83 अंक चढ़कर 82527 .17 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 91.3 अंक बढ़कर 25,182 अंक पर आ गया। दरअसल, शेयर मार्केट की मंगलवार को शुरुआत अच्छी रही। बीएसई सेंसेक्स ने 327 अंकों की बढ़त दर्ज की। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 327 अंक उछलकर 82527 पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 75.95 अंकों की बढ़त के साथ 25,166.65 पर खुला। व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.13 परसेंट की बढ़त देखी गई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 परसेंट बढ़ा।
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 10 परसेंट का अपर सर्किट लग गया। कारोबारी साल 2025-26 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट भले ही 90 परसेंट की गिरावट के साथ 25 करोड़ रुपए रहा, लेकिन इसके आॅपरेश्नल रेवेन्यू में 70 परसेंट का उछाल आया और यह 7,167 करोड़ तक पहुंच गया। कंपनी ने अपने क्विक कॉमर्स सब्सिडियरी के भी शानदार परफॉर्मेंस की जानकारी दी।
सुबह 8:40 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 56 अंक बढ़कर 25,183 पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार के हरे निशान पर खुलने का संकेत दे रहा था। आज कारोबार के दौरान निवेशकों की नजरें तिमाही आय के नतीजे, प्राइमरी मार्केट की गतिविधियों के साथ-साथ फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर भी टिकी रहेंगी। इसके अलावा, अलग-अलग स्टॉक पर भी उनका फोकस रहेगा।
वॉल स्ट्रीट में रातोंरात बढ़त का असर मंगलवार को एशियाई मार्केट में देखने को मिला। टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के बावजूद निवेशकों ने कॉपोर्रेट आय पर फोकस करना जरूरी समझा। एस एंड पी 500 और नैस्डैक दोनों चढ़कर बंद हुए। निक्केई में भी 1 परसेंट का उछाल आया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स ने 0.60 परसेंट की बढ़त हासिल की। इसी तरह से कोस्पी में भी 0.05 परसेंट और अर 200 बेंचमार्क में 0.12 परसेंट का उछाल आया।